आगरा में पुलिस की चीता बाइक चोरी : गश्त के दौरान अमर सिंह गेट के सामने से उड़ा ले गए चोर

0

आगरा लाईव न्यूज। शहर में अपराधी अब पुलिस को भी चुनौती देने लगे हैं। थाना रकाबगंज पुलिस की चीता बाइक को चोरों ने गश्त के दौरान ही चुरा लिया। यह घटना आगरा किले के सामने अमर सिंह गेट की है, जहां रात में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की बाइक चोरी हो गई। चोरी के दो दिन बाद पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज की है।

कैसे चोरी हुई पुलिस की बाइक?

यह घटना 22-23 मार्च की दरमियानी रात करीब 2:00 बजे की है। थाना रकाबगंज में तैनात हेड कांस्टेबल कौशलेंद्र सिंह और हेड कांस्टेबल गोविंदराम चीता बाइक (UP 80 AG 1378, अपाचे) से रात्रि गश्त कर रहे थे। जब वे अमर सिंह गेट के पास पार्किंग में पहुंचे, तो उन्हें वहां कुछ संदिग्ध गतिविधि महसूस हुई। इस पर दोनों पुलिसकर्मियों ने बाइक को पर्यटन बूथ के सामने खड़ा कर दिया और पार्किंग के पीछे जांच करने चले गए। लेकिन जब करीब 20 मिनट बाद लौटे, तो उनकी चीता बाइक गायब थी। दोनों ने बाइक को तलाशने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिली।

सीसीटीवी फुटेज खंगाले, फिर भी नहीं मिला सुराग

पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज चेक किए, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला। घटना के बाद पुलिस ने बाइक की खोजबीन जारी रखी, लेकिन जब कोई सफलता नहीं मिली तो चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई।

पुलिस पर उठे सवाल, सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह

इस घटना से शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। आम जनता की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस की ही गश्त के दौरान बाइक चोरी हो जाना हैरान करने वाला मामला है। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और चोरों की तलाश कर रही है। लेकिन इस घटना ने साबित कर दिया है कि अब अपराधी इतने बेखौफ हो चुके हैं कि पुलिस को भी निशाना बना रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here