टेकऑफ के 20 मिनट बाद ही वापस लौटा सीएम योगी का प्लेन, खेरिया एयरपोर्ट पर मची हलचल

0

आगरा लाईव न्यूज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्टेट प्लेन में बुधवार को उड़ान भरने के बाद तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते विमान को टेकऑफ के 20 मिनट बाद ही वापस खेरिया एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। इस घटना से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी अधिकारी एयरपोर्ट पहुंचे, जहां सीएम योगी एयरपोर्ट लाउंज में बैठे मिले। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को आगरा दौरे पर थे। वे दोपहर 3:15 बजे जीआईसी मैदान से खेरिया एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए और 3:25 बजे एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से 3:40 बजे उनका स्टेट प्लेन टेकऑफ कर गया।

लेकिन उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते शाम 4:00 बजे विमान को वापस आगरा एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। जैसे ही अधिकारियों को इस घटना की जानकारी मिली, डीएम, पुलिस कमिश्नर सहित प्रशासनिक अधिकारी तुरंत एयरपोर्ट पहुंचे। सीएम योगी एयरपोर्ट लाउंज में पहुंचे, जहां वे कुछ देर रुके। बाद में लखनऊ से हेलीकॉप्टर मंगाया गया, जिसमें सवार होकर मुख्यमंत्री शाम 5:35 बजे रवाना हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here