आगरा लाईव न्यूज। विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित होते ही निजी स्कूलों में कमीशनखोरी का खेल शुरू हो गया है। आगरा प्रोग्रेशिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स (टीम पापा) ने आरोप लगाया है कि कई निजी विद्यालय अपने यहां से ही किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए अभिभावकों को मजबूर कर रहे हैं। इसके साथ ही कई स्कूलों ने मनमाने ढंग से फीस में भी बढ़ोतरी कर दी है। टीम पापा ने इस संबंध में जनवरी 2025 में ही जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर इस पर रोक लगाने की मांग की थी। इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर ने सभी स्कूलों को निर्देशित भी किया था, लेकिन स्कूलों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है।
संस्था के संस्थापक एवं संरक्षक मनोज शर्मा ने कहा कि यदि शिक्षा विभाग इस पर रोक लगाने में अक्षम है, तो उसे लिखित रूप में जिलाधिकारी को इसकी जानकारी देनी चाहिए, ताकि वे अपने स्तर पर कड़े कदम उठा सकें। अन्यथा, यह माना जाएगा कि शिक्षा विभाग भी इस कमीशनखोरी में शामिल है। संस्था के प्रवीण सक्सेना, अरुण मिश्रा, दीपक वर्मा, शोभित जेतली, अमर सिंह सेंगर, अरुण भाटिया ने शिक्षा विभाग पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन कराने में विभाग पूरी तरह विफल रहा है। सिर्फ आदेश जारी करने से इस लूट को नहीं रोका जा सकता।
टीम पापा ने जल्द ही शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करने की बात कही है। यदि जल्द ही अभिभावकों को राहत नहीं मिली, तो संस्था आगे की रणनीति तैयार करेगी और बड़े स्तर पर कदम उठाएगी।