आगरा लाईव न्यूज। सपा सांसद रामजी लाल सुमन की विवादित टिप्पणी के बाद करणी सेना का गुस्सा फूट पड़ा। बुधवार को हजारों करणी सेना कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सांसद के घर पर पहुंचे, तोड़फोड़ की, गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया और पुलिस पर पथराव कर दिया। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया, लेकिन उपद्रवी और उग्र हो गए। इसी बीच, मुख्यमंत्री आगरा में मौजूद हैं, और दूसरी ओर शहर हिंसा की चपेट में है, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
क्या है पूरा विवाद?
राज्यसभा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को गद्दार कहा, जिससे करणी सेना भड़क उठी। करणी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने सांसद के घर का घेराव करने की घोषणा की थी। इसी के तहत बुधवार दोपहर 1000 से ज्यादा करणी सेना कार्यकर्ता सांसद के घर पर पहुंचे और जमकर बवाल किया।

सांसद के घर पर हमला, गाड़ियों में तोड़फोड़
करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सांसद के घर के बाहर रखी कुर्सियों को तोड़ दिया, कॉलोनी के मेन गेट को क्षतिग्रस्त कर अंदर घुसने की कोशिश की और घर के बाहर खड़ी 10 से ज्यादा गाड़ियों को तोड़फोड़ दिया। बुलडोजर लाकर सांसद के घर को गिराने की धमकी भी दी गई।*पुलिस पर पथराव, लाठीचार्ज के बाद भी हिंसा जारी*जब पुलिस ने भीड़ को रोकने की कोशिश की, तो करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। लेकिन लाठीचार्ज के बाद भी हिंसा जारी रही और करणी सेना के समर्थक उग्र होते गए।

CM आगरा में, दूसरी ओर शहर में हिंसा, सुरक्षा पर उठे सवाल
इस बीच, मुख्यमंत्री आगरा में मौजूद हैं, जिससे प्रशासन के लिए स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो गई है। एक तरफ मुख्यमंत्री सरकारी कार्यक्रमों में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी तरफ शहर में हिंसा की आग भड़क रही है। सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं कि जब मुख्यमंत्री खुद शहर में हैं, तब भी उपद्रवी हिंसा को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं।
इंस्पेक्टर हरिपर्वत समेत कई पुलिसकर्मी घायल, उपद्रवी हिरासत में
इस हिंसा में हरि पर्वत थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आलोक कुमार समेत कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए करणी सेना के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है और बवालियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।

‘हर ईंट पर राणा सांगा लिखेंगे’ – करणी सेना की चेतावनी
करणी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने बयान जारी करते हुए कहा, “रामजी लाल सुमन ने क्षत्रिय समाज के महापुरुष का अपमान किया है। सांसद के आवास की हर ईंट पर राणा सांगा लिखा जाएगा। अगर माफी मांगनी है, तो महाराणा सांगा के स्मारक पर नाक रगड़नी होगी।” शहर में तनाव बढ़ता देख पुलिस ने आगरा में धारा 144 लागू कर दी है। सांसद की सोसाइटी को सील कर दिया गया है और किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है और शहर के संवेदनशील इलाकों में भारी सुरक्षा तैनात कर दी गई है।
शहर में तनाव बरकरार, प्रशासन सख्त
हिंसा के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए दंगाइयों की पहचान शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जो भी हिंसा में शामिल है, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री की मौजूदगी में प्रशासन कैसे स्थिति को नियंत्रित करता है और क्या यह हिंसा जल्द शांत होगी या और भड़केगी।