एसओजी और थाना रकाबगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता, ₹5.80 लाख कीमत का गांजा बरामद, 6 तस्कर गिरफ्तार

0

आगरा लाईव न्यूज। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) और थाना रकाबगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त टीम ने 57 किलो 510 ग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत ₹5,80,000 आंकी गई है। इस दौरान 6 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 मोबाइल फोन, ₹4,890 नकद, एक स्विफ्ट डिजायर कार और एक टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग किले के पास पार्किंग में मिट्टी के टीले के पास गांजे की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर एसओजी और थाना रकाबगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर 6 तस्करों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना रकाबगंज में मुकदमा संख्या 53/2025, धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा

गिरफ्तार किए गए सुरजीत यादव, भूपेंद्र सिंह और श्याम राठौर ने बताया कि उन्होंने यह गांजा स्विफ्ट डिजायर कार में सवार तीन अन्य आरोपियों—लाल बाबू सिंह, उमेश कुमार सिंह और अर्जुन सिंह से खरीदा था। जांच में पता चला कि ये तीनों बिहार से गांजा लाकर आगरा और आसपास के इलाकों में सप्लाई करते थे। वहीं, पहले तीन आरोपी इसे छोटे स्तर पर फुटकर में बेचकर मुनाफा कमाते थे।

गिरफ्तार आरोपी

सुरजीत यादव पुत्र सुरेश कुमार यादव, निवासी ग्राम कुआँ खेड़ा, थाना ताजगंज, आगरा।

भूपेन्द्र सिंह पुत्र स्व. शैलेन्द्र कुमार, निवासी ग्राम बुढ़ाना, थाना ताजगंज, आगरा।

श्याम राठौर पुत्र स्व. निनवाराम राठौर, निवासी बसई कला, थाना ताजगंज, आगरा।

अर्जुन सिंह पुत्र स्व. त्रिवेणी सिंह, निवासी भूपोली, थाना उदवंत नगर, जिला आरा भोजपुर, बिहार।

उमेश कुमार सिंह पुत्र अमरेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम सिमराव, थाना चरपुखरी, जिला आरा भोजपुर, बिहार।

लालबाबू सिंह पुत्र सवारु सिंह, निवासी ग्राम तिहर, थाना तिहर, जिला आरा भोजपुर, बिहार।

पुलिस टीम को ₹15,000 का नगद इनाम

अपर पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा ने इस सफल अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम को ₹15,000 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने बयान जारी कर कहा कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश कर रही है और भविष्य में भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रखी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here