आगरा। डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र के ग्राम दीगनेर स्थित जाटव बस्ती में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब जाटव समाज के लोगों ने गौतम बुद्ध की प्रतिमा स्थापित करनी चाही। ग्रामवासियों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि बिना अनुमति पंचायत घर परिसर में प्रतिमा स्थापित नहीं की जा सकती। विवाद बढ़ता देख मौके पर ग्राम प्रधान हरेंद्र पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। मामले की गंभीरता को भांपते हुए ग्राम प्रधान ने तुरंत एकता चौकी व थाना ताजगंज को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे आईपीएस अधिकारी आलोक राज नारायण ने स्थिति को संभाला और जाटव समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रतिमा को फिलहाल एक कमरे में रखने और वहीं पूजा करने की अनुमति दी। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र मौके पर दो पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया। विवाद को शांत कराने के बाद डॉ. अंबेडकर जयंती समारोह के तहत आईपीएस अधिकारी आलोक राज नारायण ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई और समझदारी से एक बड़ा विवाद टल गया, जिससे गांव में शांति का माहौल बना रहा।