अंबेडकर पार्क में माल्यार्पण से रोकने पर हुआ जातीय विवाद, दबंगों पर मारपीट की कोशिश का आरोप

0

आगरा। जिले के थाना बरहन क्षेत्र स्थित ग्राम सल्लगढी में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अंबेडकर पार्क में माल्यार्पण करने गए जाटव समाज के लोगों से दबंग ब्राह्मण समाज के कुछ लोगों ने मारपीट की कोशिश की और जातिसूचक गालियाँ दी। यह घटना उस समय घटित हुई जब जाटव समाज के लोग अंबेडकर पार्क में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे। मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही जाटव समाज के लोग पार्क में पहुंचे, वहाँ मौजूद दबंगों ने पार्क में बज रहे डी.जे. को लेकर विवाद शुरू कर दिया और जाति सूचक गालियाँ दी।

इन दबंगों ने जाटव समाज के लोगों को माला फेंककर अपमानित किया और हिंसा की धमकी दी। घटना के दौरान कुछ बुजुर्गों ने बीच-बचाव किया, जिससे बड़ी हिंसा टल गई, लेकिन आरोपी दबंगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भागने की कोशिश की। इसके बाद आरोपी कहकर गए कि वे रात में अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ देंगे, जिससे समाज में एक बड़ा विवाद उत्पन्न हो सकता था।

इस घटना के बाद जाटव समाज में गहरी नाराजगी है और स्थानीय पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा रही है। ग्रामवासियों और जाटव समाज के लोगों ने थाना बरहन में इस घटना की शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here