आगरा लाईव न्यूज। अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आगरा पुलिस कमिश्नरेट द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना ताजगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर नगर जोन के पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने ताजगंज क्षेत्र में 1 मार्च से 13 अप्रैल 2025 के बीच कुल 100 वांछित अपराधियों और वारंटियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस आलोक राज नारायण के नेतृत्व में गठित टीमें चौकियों स्तर पर सक्रिय रहीं।
एकता चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नीलेश शर्मा के निर्देशन में सबसे प्रभावी कार्यवाही सामने आई। इसके अलावा चौकी तोरा के उपनिरीक्षक अमर राणा, चौकी डिवीजन के उपनिरीक्षक आशीष त्यागी, चौकी नीतिबाग के उपनिरीक्षक पवन कुमार और चौकी बसई के उपनिरीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में भी सघन तलाशी व दबिश अभियान चलाया गया।गिरफ्तार किए गए अपराधी हत्या प्रयास, शस्त्र अधिनियम, पोक्सो एक्ट, दहेज उत्पीड़न, चोरी, धोखाधड़ी, आबकारी अधिनियम, बलवा, कूटरचित दस्तावेज, एनआई एक्ट, सड़क दुर्घटना और अन्य गंभीर धाराओं में वांछित थे। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के उपरांत माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
पुलिस कमिश्नरेट की इस कार्यवाही को अपराध पर सख्त नियंत्रण और ताजगंज क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। पुलिस कमिश्नर द्वारा टीम की सराहना करते हुए ऐसे अभियानों को लगातार जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।