संस्था ने केक काटकर और लड्डू बांटकर अंबेडकर जयंती को बनाया यादगार
संघर्षवादी युवा शिक्षा समिति ने बच्चों-बुजुर्गों संग मनाई अंबेडकर जयंती, गूंजे ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो’ संघर्ष करो’ जैसे प्रेरणादायक नारे

आगरा लाईव न्यूज। भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पर संघर्ष वादी युवा शिक्षा समिति द्वारा सोमवार 14 अप्रैल 2025 को सुबह पंचम नाथ बगीची, जगदीशपुरा में एक भव्य और प्रेरणादायी आयोजन कर समाज को एकता, समरसता और शिक्षा का संदेश दिया गया। आयोजन में न सिर्फ केक काटकर और लड्डू वितरित कर उल्लास व्यक्त किया गया, बल्कि उपस्थित लोगों ने बाबा साहब के विचारों और उनके संघर्षों को याद कर उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प भी लिया। संघर्षवादी युवा शिक्षा समिति बीते दो वर्षों से क्षेत्र में गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए नि:शुल्क कक्षाओं का संचालन कर रही है, जहां उन्हें न सिर्फ पढ़ाई कराई जाती है, बल्कि पाठ्य सामग्री भी संस्था की ओर से प्रदान की जाती है। संस्था का उद्देश्य है कि शिक्षा हर बच्चे तक पहुंचे, चाहे उसकी सामाजिक या आर्थिक स्थिति कैसी भी हो। संस्था का उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से समाज के उन बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ना है जो संसाधनों के अभाव में पीछे छूट जाते हैं। संघर्षवादी युवा शिक्षा समिति का उद्देश्य स्पष्ट है—शिक्षा का प्रकाश उन घरों तक पहुंचाना, जहां आज भी अंधकार है।

कार्यक्रम में दीपक चौधरी, संतोष व्यास, दिनेश सोनी, विजय व्यास, ब्रजमोहन सोनी, हेमंत कुमार, अशोक कुमार, राजेश शमी, भीम प्रकाश, विजेन्द्र सिंह, मनीष कैम, बबलू सोनी, मनीष भाई, नितिन शमी, जीतू निगम आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से बाबा साहब के विचारों, उनके संघर्ष और सामाजिक न्याय के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए युवाओं को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का समापन ‘बाबा साहेब अमर रहें’ और ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो’ जैसे नारों की गूंज के साथ हुआ, जिसने उपस्थित जनसमूह में नई चेतना और सामाजिक जागरूकता की लौ जला दी।