आगरा लाईव न्यूज। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर रविवार सुबह शोभायात्रा के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सदर भट्टी पर यात्रा में शामिल एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। युवक की हालत बिगड़ते देख मौके पर मौजूद एसीपी महिला अपराध, डॉ. सुकन्या शर्मा ने तुरंत मानवता और कर्तव्य का परिचय देते हुए स्थिति को संभाला।

डॉ. सुकन्या शर्मा ने न केवल युवक को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया, बल्कि तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कर उसे जिला अस्पताल भिजवाया। मौके पर मौजूद लोगों ने उनकी संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई की सराहना की। उनकी तत्परता से युवक को समय रहते चिकित्सकीय सहायता मिल सकी, जिससे उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।

शोभायात्रा के दौरान एसीपी की यह सक्रियता न केवल पुलिस विभाग की सशक्त और मानवीय छवि को सामने लाती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि आपात स्थितियों में पुलिस किस प्रकार आमजन के जीवन की रक्षा में तत्पर रहती है।