ज्वेलर हत्याकांड का अंत: एनकाउंटर में अमन यादव ढेर, पूर्व आगरा SOG प्रभारी कुलदीप दीक्षित की रणनीति से टूटा गैंग

0

आगरा लाईव। आगरा में ज्वेलर की हत्या और लूट के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने आज बड़ा खुलासा किया। मंगलवार सुबह हुए एनकाउंटर में पुलिस ने मुख्य आरोपी अमन यादव को ढेर कर दिया। गोली लगने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। चार दिन से फरार चल रहे अमन की तलाश में जुटी पुलिस को इस कामयाबी के पीछे एक बेहद मजबूत कड़ी मिली — नाम है कुलदीप दीक्षित।

कुलदीप दीक्षित — वही तेजतर्रार अधिकारी, जो आगरा में SOG प्रभारी रहते हुए बदमाशों पर कहर बनकर टूटते थे। अपने आक्रामक लेकिन रणनीतिक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले दीक्षित वर्तमान में मैनपुरी में SOG प्रभारी हैं। हालांकि तैनाती मैनपुरी में है, लेकिन इस केस में जब अमन यादव की पहचान हुई, तो आगरा पुलिस को फिर याद आया दीक्षित का खुफिया नेटवर्क और अपराधियों की कार्यशैली पर उनकी पकड़। दीक्षित ने पूरे मामले में पर्दे के पीछे रहते हुए बड़ी भूमिका निभाई। CCTV फुटेज के विश्लेषण से लेकर संदिग्ध लोकेशन की पुष्टि और संभावित भागने के रूट तक, हर सूचना की थ्रेडिंग में उन्होंने अहम रणनीतिक सहयोग दिया।

पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार के नेतृत्व में दीक्षित का अनुभव और नेटवर्क ही वह कड़ी बना, जिसने मुठभेड़ तक पहुंचने का रास्ता तय किया। अमन की लोकेशन की पुष्टि, बिचपुरी गांव की घेराबंदी और सही समय पर कार्रवाई — सब कुछ सटीक योजना के तहत हुआ। इस पूरे प्रकरण में कुलदीप दीक्षित का योगदान पुलिस बल की उस समझ और सटीकता का प्रतीक है, जो अनुभव और मैदान की पकड़ से आती है। आगरा में रहकर जिस अपराध तंत्र को उन्होंने पढ़ा था, उसी समझ ने आज उन्हें फिर से आगरा की जनता का नायक बना दिया — भले ही वह फिलहाल मैनपुरी में तैनात हों।

इसी एनकाउंटर के साथ-साथ पुलिस ने अमन के तीन साथियों को भी हिरासत में लिया है। फारुख नाम का एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश में दबिश जारी है। मारे गए अमन ने ही ज्वेलर योगेश चौधरी को गोली मारी थी, जब उन्होंने लूट का विरोध किया था। चार दिन की खामोश लेकिन चौतरफा घेराबंदी का अंत एनकाउंटर के साथ हुआ। इस ऑपरेशन में फील्ड टीमों के साथ-साथ एक नाम एक बार फिर चमका — कुलदीप दीक्षित। मैनपुरी से आगरा की अपराध पटल तक उनकी रणनीति ने एक बार फिर साबित किया कि एक बेहतर अफसर अपराध को मिट्टी में मिलाने के लिए ज़रूरी होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here