बौबी कुशवाहा की रिपोर्ट
आगरा। तहसील एत्मादपुर के बरहन-आंवलखेड़ा रोड पर सड़क की खस्ता हालत ने स्थानीय लोगों के लिए भय का माहौल पैदा कर दिया है। पिछले दो दिनों में इसी मार्ग पर करीब आधा दर्जन सड़क हादसे हो चुके हैं। इनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर रही, जबकि कुछ वाहन चालक और राहगीर अधिक चोटिल हुए हैं। स्थानीय बरहन निवासी कान्हा उर्फ़ ओंकार कुशवाहा सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई। हादसे ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है और स्थानीय लोग सड़क पर चलने में डर महसूस कर रहे हैं। बरहन-आंवलखेड़ा रोड पर गड्ढे मलई जैसे और टूटे हुए हैं। बड़े-बड़े गड्ढों के बीच सड़क और गड्ढे में फर्क समझना मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासी बताते हैं कि सड़क पर इतनी अनदेखी हुई कि यह मार्ग अब हर वाहन चालक और पैदल यात्री के लिए जानलेवा बन गया है। सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि वाहन पलटने, टायर फटने और छोटे-मोटे हादसे होना अब आम बात हो गई है।
स्थानीय लोग आरोप लगाते हैं कि प्रशासन और PWD विभाग, साथ ही स्थानीय नेता, सड़क की मरम्मत और सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। अधिकारियों और माननीयों का दौरा केवल औपचारिकता तक सीमित है और फीता काटने तक ही रह जाता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस लापरवाही के चलते सड़क पर हादसों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।स्थानीय निवासी बार-बार सड़क की मरम्मत और सुरक्षा उपाय करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोग प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि तुरंत मरम्मत की जाए और सड़क पर सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो और बड़े हादसे होने की संभावना है। सड़क पर आने वाले वाहन चालक और स्थानीय निवासियों से अपील की गई है कि वे विशेष सावधानी बरतें और सड़क की स्थिति को ध्यान में रखें। सोशल मीडिया पर लोग इस खस्ता सड़क की तस्वीरें और जानकारी साझा कर रहे हैं ताकि प्रशासन पर दबाव बनाया जा सके और जल्द से जल्द सुधार कार्य शुरू हो।

