पालीवाल पार्क रोड पर दिनदहाड़े शिक्षिका से चेन छीनी, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए आरोपी, पुलिस ने तेज की तलाश…

0

अमिताभ गुप्ता की रिपोर्ट

आगरा। ताजनगरी में महिला सुरक्षा को झकझोर देने वाली एक और घटना सामने आई है। थाना हरीपर्वत क्षेत्र के अंतर्गत पालीवाल पार्क रोड पर शनिवार सुबह दिनदहाड़े हुई चैन स्नैचिंग की वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में आरोपी युवक शिक्षिका से चेन छीनकर बाइक सवार साथी के साथ फरार होते दिखाई दे रहे हैं।मिली जानकारी के अनुसार, मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात रेशमा यादव, निवासी केके नगर, अपनी साथी शिक्षिका के साथ कॉलेज से संजय प्लेस की ओर पैदल जा रही थीं। तभी जॉन्स लाइब्रेरी के पास पीछे से आए युवक ने अचानक झपट्टा मारकर उनकी गले की चेन खींच ली। वारदात इतनी तेज़ थी कि शिक्षिकाएं कुछ समझ पातीं उससे पहले ही आरोपी वहां से बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।घटना के बाद पीड़िता ने तुरंत पालीवाल पार्क पुलिस चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में दोनों आरोपी साफ तौर पर दिख रहे हैं। एक पैदल झपट्टा मारता है और दूसरा बाइक पर बैठकर उसे तुरंत फरार करा देता है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और टीमों को उन्हें पकड़ने के लिए लगाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, ये दोनों युवक जनपद आगरा और आसपास के जिलों में पहले भी चैन स्नैचिंग और बाइक चोरी की घटनाओं में शामिल रह चुके हैं। संभावना जताई जा रही है कि ये बदमाश किसी पुराने गिरोह से जुड़े हुए हैं।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी के पास फोटो या फुटेज में दिख रहे आरोपियों के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने में सूचना दें। साथ ही नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की गई है। पुलिस विभाग ने पार्क, मार्केट और रिहायशी इलाकों में अतिरिक्त पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। क्षेत्रीय अधिकारी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और शहर में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं बचेगी।स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश और भय का माहौल है। लोग कह रहे हैं कि पालीवाल पार्क जैसा व्यस्त इलाका, जहां सुबह-शाम सैकड़ों लोग आते-जाते हैं, वहां भी ऐसी वारदात होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है।पुलिस को उम्मीद है कि फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here