दुकान में घुसकर युवतियों ने की मारपीट, कूड़ा डालने को लेकर हुआ था विवाद
बीच बचाव कराने पर भी नहीं रुकीं युवतियां, दुकान पर मौजूद महिला को जमकर पीटा
आगरा। थाना सदर क्षेत्र के राजपुर चुंगी में दो युवतियों की दबंगई का मामला सामने आया है। दोनों युवतियों ने कॉस्मेटिक की दुकान में घुसकर वहां मौजूद महिला के साथ अभद्रता और मारपीट की। युवतियां मारपीट करने के लिए अपने परिजनों को साथ लेकर आई थीं। युवतियां अपने परिजनों के साथ दुकान में घुसीं थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद के बीच ही दोनों युवतियों ने संचालिका के बाल पकड़ कर उसे जमीन पर गिरा दिया। और संचालिका एवं कर्मचारियों के साथ युवतियां जमकर अभद्रता और मारपीट पर उतर आई।
बताया जा रहा है कि दोनों दबंग युवतियां पड़ोस की रहने वाली हैं। इनका विवाद कूड़ा डालने को लेकर है। दोनों युवतियां कॉस्मेटिक की दुकान में गईं, कुछ बात हुई और सीधे अभद्रता पर उतर आईं। दोनों युवतियों ने फिल्मी अंदाज में दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। पहले तो युवतियों ने महिला के साथ हाथापाई की, उसके बालों को खींचकर जमीन पर पटक दिया और मारपीट शुरू कर दीं। दुकान के अन्य कर्मचारियों ने बीचबचाव किया, लेकिन युवतियों ने किसी की नहीं मानी।
मारपीट के दौरान ही दोनों युवतियों ने सामान को तोड़ना और फेंकना शुरू कर दिया। यही नहीं, दबंग युवतियां स्टील की रॉड एवं डंडा लेकर भी पिटाई करने को दौड़ पड़ीं। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद पीड़िता दहशत में है। पीड़ित पक्ष की तरफ से थाना सदर में तहरीर दी गई है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष पड़ोसी हैं। कूड़ा कचरा डालने को लेकर विवाद था। इस विवाद के चलते यह झगड़ा हुआ है। पीड़िता की तरफ से तहरीर दी गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।