आगरा। विजय नगर कॉलोनी में कपड़े के शोरूम में आग लग गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। आग पर काबू पाया गया। आग में सारा सामान जल गया है।विजय नगर कॉलोनी में अनुपम बंसल की कोठी नंबर 303 है। यही पर इनका वैभव क्लॉथ के नाम से शोरूम है।
रात को अनुपम बंसल ने फायर कंट्रोल रूम में सूचना दी कि उनके शोरूम में आग लग गई है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई। आग काफी भयंकर थी। आसपास के लोग भी घरों से बाहर आ गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।