आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने फांसी पर लटकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार केके नगर फाउंड्री नगर निवासी 30 वर्षीय बंटी कुशवाहा पुत्र राजेश कुशवाहा प्राइवेट बिजली का काम करता है।
बताया गया है शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे पुलिस को बंटी के फांसी लगाने की सूचना मिली मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही बताया गया है कि बंटी की पत्नी से अनबन चल रही है।