आगरा। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के लक्ष्मी नगर में शनिवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मोहल्ले की एक वृद्ध महिला को सिर्फ इसलिए अपनी जान गंवानी पड़ी क्योंकि उसने कुछ युवकों को सकरी गली में तेज रफ्तार बाइक चलाने से रोक दिया था। महिला की यह बात दबंगों को इतनी नागवार गुज़री कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर पूरे परिवार पर हमला बोल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वृद्ध महिला ने कई बार युवकों को समझाया था कि गली संकरी है, बच्चे और बुजुर्ग आते-जाते रहते हैं, बाइक धीरे चलाया करें। लेकिन शनिवार को जब उसने फिर से ऐसा कहा, तो आरोपी युवक भड़क गया। वह घर जाकर अपने साथियों को बुला लाया और लाठी-डंडों से लैस होकर महिला के घर पर हमला कर दिया। हमले में महिला को बेरहमी से पीटा गया जिससे वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी। परिजनों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो आरोपियों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। परिवार की अन्य महिलाएं और पुरुष सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हुए। आसपास के लोगों के शोर मचाने पर हमलावर मौके से भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही थाना जगदीशपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आए दिन तेज रफ्तार से बाइक चलाने वाले युवकों का आतंक है। कई बार शिकायत के बावजूद कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। अब इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में भय और गुस्से का माहौल है। एक बार फिर यह घटना समाज के उस कड़वे सच को उजागर करती है जहां मामूली बात पर जान लेने तक बात पहुंच जाती है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या और मारपीट की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई जारी है।
हमले में महिला को बेरहमी से पीटा गया जिससे वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी। परिजनों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो आरोपियों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। परिवार की अन्य महिलाएं और पुरुष सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हुए। आसपास के लोगों के शोर मचाने पर हमलावर मौके से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही थाना जगदीशपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आए दिन तेज रफ्तार से बाइक चलाने वाले युवकों का आतंक है। कई बार शिकायत के बावजूद कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। अब इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में भय और गुस्से का माहौल है। एक बार फिर यह घटना समाज के उस कड़वे सच को उजागर करती है जहां मामूली बात पर जान लेने तक बात पहुंच जाती है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या और मारपीट की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई जारी है।

