दिवाली की छुट्टियों के आखिरी दिन ताजमहल पर उमड़ी भारी भीड़, पर्यटकों ने किया मोहब्बत के स्मारक का दीदार

0

अमिताभ गुप्ता की रिपोर्ट

आगरा। दिवाली की लंबी छुट्टियों के आखिरी दिन यानि शनिवार को ताजमहल में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली। देश-विदेश से आए श्रद्धालु और पर्यटक इस विश्वविख्यात स्मारक की खूबसूरती का आनंद लेने और अपनी यादगार तस्वीरें खिंचवाने के लिए ताजमहल पहुंचे।

सुबह से ही टिकट काउंटर पर लंबी कतारें लगी रहीं, वहीं प्रवेश मार्गों पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए। पर्यटकों की इस भीड़ के चलते ताजमहल परिसर में हल्की-फुल्की धक्का-मुक्की भी देखने को मिली, लेकिन सुरक्षा अधिकारियों और मार्गदर्शक कर्मचारियों की सतत निगरानी के कारण स्थिति नियंत्रण में रही। स्थानीय दुकानदारों और फोटोग्राफरों के लिए यह दिन खास अवसर साबित हुआ, क्योंकि पर्यटकों की भीड़ ने कारोबार में रौनक बढ़ा दी।

जिलाधिकारी और पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने पर्यटकों से सुरक्षा नियमों का पालन करने और परिसर में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। इसके साथ ही अधिकारियों ने कहा कि आने वाले सप्ताहांत में भी पर्यटन स्थल पर व्यवस्थाओं को बनाए रखा जाएगा ताकि पर्यटक सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से ताजमहल का आनंद ले सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here