छठ पूजा पूर्व पार्वती घाट पर जोर-शोर से चल रही तैयारियां, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने लिया जायजा

0

अमिताभ गुप्ता की रिपोर्ट

आगरा। पूर्वांचल की आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा को लेकर ताजनगरी में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। बल्केश्वर स्थित पार्वती घाट पर शुक्रवार को नगर निगम और स्थानीय समितियों ने मिलकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। घाट पर साफ-सफाई, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर अधिकारी खुद मैदान में उतरे दिखाई दिए। नगर निगम के अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार, पार्षद पूजा बंसल, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक प्रिय गौतम, समाजसेवी गिर्राज बंसल, पूर्वांचल समिति के अध्यक्ष राकेश शुक्ला, तथा प्रयास फाउंडेशन के रिंकू अग्रवाल, रवि गुप्ता और अतुल गर्ग ने घाट की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने घाट की सीढ़ियों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग और अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था का निरीक्षण किया।

अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि छठ के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उन्होंने कहा कि घाटों पर सफाई, सुरक्षा और रोशनी की व्यवस्था चाक-चौबंद रहे। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल और महिला होमगार्ड की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पूर्वांचल समिति के राकेश शुक्ला ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी पार्वती घाट पर हजारों श्रद्धालु उदीयमान और अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचेंगे। इसलिए समिति के स्वयंसेवक नगर निगम के सहयोग से लगातार घाट की व्यवस्था में जुटे हुए हैं।

प्रयास फाउंडेशन के रिंकू अग्रवाल ने बताया कि संस्था की ओर से घाट पर निशुल्क पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा और लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है। वहीं पार्षद पूजा बंसल ने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे घाट पर स्वच्छता बनाए रखें और प्लास्टिक का प्रयोग न करें। छठ पर्व को लेकर पार्वती घाट पर धार्मिक माहौल बन चुका है। महिलाएं और बच्चे घाट की सजावट में जुटे हैं, वहीं कलाकार पारंपरिक छठ गीतों से वातावरण को भक्तिमय बना रहे हैं। रविवार से ही घाटों पर श्रद्धालुओं का आना शुरू हो जाएगा। नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी का भरोसा दिलाया है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here