बिना शू कवर मुख्य मकबरे में घूमते रहे लोग, सिगरेट पीते पर्यटक का वीडियो वायरल…

आगरा। दीपावली की छुट्टियों और सप्ताहांत के मेल ने ताजमहल की व्यवस्था को पूरी तरह से चरमरा दिया। शनिवार को ताजमहल में देश-विदेश से आए 50 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे। हर ओर सैलानियों का रेला था — टिकट विंडो से लेकर मकबरे तक लंबी कतारें लगी रहीं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) और सीआईएसएफ की चाक-चौबंद व्यवस्था इस भारी भीड़ के आगे बौनी साबित हुई। सामान्यतः वीकएंड पर ताजमहल पर करीब 25 हजार पर्यटक आते हैं, लेकिन दीपावली के बाद शनिवार को यह संख्या दोगुनी हो गई। सुबह 7 बजे से ही पूर्वी और पश्चिमी गेट पर पर्यटकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। दोपहर होते-होते टिकट विंडो पर एक कदम रखने की भी जगह नहीं रही। टिकट लेने में लोगों को आधा से पौन घंटे तक का समय लग गया।
🎟️ टिकट बिक्री के आंकड़े रिकॉर्ड स्तर पर
शनिवार को 39,385 टिकटें बेची गईं, जिनमें 36,351 भारतीय और 3,034 विदेशी पर्यटक शामिल थे। इसके अलावा 3,797 पर्यटक मुख्य मकबरे तक पहुंचे। एएसआई के आंकड़ों के अनुसार 15 वर्ष तक के बच्चों की टिकट नहीं लगती, ऐसे में कुल पर्यटकों की संख्या 50 हजार से अधिक मानी जा रही है।22,434 टिकटें खिड़की से खरीदी गईं, जबकि 16,951 ऑनलाइन बुक की गईं। यह इस वर्ष का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा रहा। इससे पहले 16 अगस्त 2025 को 47,494 पर्यटक पहुंचे थे।
🚶♂️ मुख्य मकबरे में शू कवरों का अंबार
ताजमहल के मुख्य मकबरे में प्रवेश से पहले पर्यटकों को शू कवर पहनना जरूरी होता है, ताकि संगमरमर के फर्श को नुकसान न पहुंचे। मगर शनिवार को यह व्यवस्था पूरी तरह फेल रही। मुख्य मकबरे के फर्श पर जगह-जगह शू कवर बिखरे पड़े थे, कई पर्यटक बिना शू कवर के ही मकबरे में घूमते नजर आए। सफाईकर्मी इतने कम थे कि दिनभर बिखरे कवर वहीं पड़े रहे। यह नज़ारा देखकर कई विदेशी पर्यटक हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दर्जनों लोग बिना शू कवर के घूमते दिख रहे हैं। वीडियो में मुख्य गुंबद के नीचे संगमरमर पर पड़े शू कवरों का ढेर साफ दिखाई दे रहा है। गौरतलब है कि दो साल पहले भी ऐसा ही मामला सामने आया था जब एक अमेरिकी महिला पर्यटक ने खुद शू कवर उठाकर डस्टबिन में डाल दिए थे। उसने कहा था, “इतनी खूबसूरत इमारत का यह हाल देखकर दिल दुखता है।”
🚌 बैटरी और गोल्फ कार्ट सेवा ठप
शिल्पग्राम और पश्चिमी गेट पार्किंग से ताजमहल तक आने-जाने के लिए चलने वाली बैटरी कारों और गोल्फ कार्ट की सेवाएं भी भीड़ के आगे ठप पड़ गईं। पर्यटकों की संख्या इतनी अधिक थी कि कतारें कई सौ मीटर तक फैल गईं।
कई बुजुर्ग और छोटे बच्चों के साथ आए पर्यटक मजबूर होकर गर्मी में लंबा रास्ता पैदल तय करते नजर आए। “हमने ऑनलाइन टिकट लिया था ताकि समय बचे, लेकिन पार्किंग से ताजमहल तक आने में ही एक घंटा लग गया,” दिल्ली से आए एक पर्यटक ने कहा।
🚬 ताजमहल परिसर में सिगरेट पीते पर्यटक का वीडियो वायरल
इतनी सख्त सुरक्षा जांच के बावजूद ताजमहल परिसर में सिगरेट पीते एक पर्यटक का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। वीडियो में युवक उद्यान क्षेत्र में बैठा सिगरेट का कश लगाता दिख रहा है। पर्यटकों की जांच के दौरान लाइटर और माचिस जैसे सामान सख्ती से प्रतिबंधित हैं। सवाल यह है कि इतनी सख्त चेकिंग के बावजूद सिगरेट और लाइटर लेकर कोई पर्यटक अंदर कैसे पहुंच गया?
इस पर सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट वी.के. दुबे ने कहा,
“वीडियो की जांच कराई जा रही है। यदि लापरवाही पाई गई तो संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।”
🏛️ गंदगी और अव्यवस्था से परेशान पर्यटक
भीड़ बढ़ने से ताजमहल परिसर की सफाई व्यवस्था भी चरमरा गई।
मुख्य मकबरे और आस-पास के क्षेत्र में जूते-चप्पल, शू कवर, पानी की बोतलें और पॉलिथीन के ढेर लग गए।
कई पर्यटक थककर फर्श पर बैठ गए।
मुख्य गुंबद के पास गाइड्स की भीड़ और फोटो खिंचवाने वालों के बीच अफरा-तफरी का माहौल रहा।
वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि “भीड़ उम्मीद से कई गुना अधिक थी, जिसके कारण कुछ व्यवस्थाएं प्रभावित हुईं। एएसआई ने सफाई और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। बिना शू कवर प्रवेश की अनुमति नहीं होती, लेकिन भारी भीड़ के कारण कुछ लोग नियमों से बच निकले होंगे।”
🚨 पर्यटकों की सुरक्षा पर भी उठे सवाल
भीड़ के दौरान ताजमहल में सुरक्षा जांच की प्रक्रिया काफी धीमी रही।
कई जगह पर्यटक बगैर स्कैनिंग के आगे बढ़ते देखे गए।
इसी बीच सिगरेट पीने वाले वीडियो ने यह साफ कर दिया कि सुरक्षा जांच में चूक हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि ताजमहल जैसे विश्व धरोहर स्थल पर भीड़ नियंत्रण के लिए समयबद्ध स्लॉट और ई-गेट प्रणाली को और सख्ती से लागू किया जाना चाहिए।
📅 रिकॉर्ड तोड़ भीड़ ने छोड़ा सवाल
शनिवार को हुई इस भीड़ ने ताजमहल प्रशासन के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं —
क्या ताजमहल की क्षमता 25 हजार से ज्यादा पर्यटक झेल सकती है?
क्या शू कवर और सफाई व्यवस्था पर्याप्त है?
क्या सुरक्षा जांच सिर्फ औपचारिकता बनकर रह गई है?
इन सबके बीच, रविवार को भी सुबह से पर्यटकों की भीड़ बढ़ती जा रही है। टिकट विंडो और प्रवेश द्वारों पर दोबारा लंबी कतारें लग चुकी हैं। अनुमान है कि रविवार को भी ताजमहल में 40 से 45 हजार पर्यटक पहुंच सकते हैं।
📰 Agra Live News पर पढ़ते रहें — ताजमहल और पर्यटन जगत से जुड़ी हर बड़ी खबर, भीड़ प्रबंधन से लेकर सुरक्षा तक का हर अपडेट सबसे पहले।

