जितेन्द्र कुशवाह की रिपोर्ट
आगरा। थाना खंदौली क्षेत्र में शनिवार को हुई हैवानियत ने पूरे इलाके को दहला दिया। सुबह शौच के लिए खेत गई 60 वर्षीय वृद्धा के साथ कूड़ा बीनने वाले युवक ने दुष्कर्म किया, लेकिन पुलिस ने सिर्फ 10 घंटे में ही इस जघन्य वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को मुठभेड़ में घायल कर पकड़ लिया। पैर में गोली लगने से आरोपी सोनू अस्पताल में भर्ती है, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, पुलिस की दबिशें जारी हैं। जानकारी के अनुसार, थाना खंदौली क्षेत्र के एक गांव की वृद्धा शनिवार सुबह करीब छह बजे शौच के लिए खेत में गई थी। इसी दौरान उसे कूड़ा बीनने वाला करीब 40 वर्षीय युवक मिला, जो पीछे-पीछे खेत तक पहुंच गया। आरोप है कि उसने वृद्धा की कनपटी पर कठोर वस्तु से वार कर उसे गिरा दिया और फिर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया।

डरी-सहमी वृद्धा किसी तरह घर पहुंची और स्वजनों को पूरी घटना बताई। परिजन तुरंत थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया। इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद ने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और आसपास के क्षेत्र में दबिशें शुरू कर दीं। शाम 8:30 बजे यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर नेकपुर पुल के पास पुलिस की आरोपी से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली आरोपी सोनू के पैर में लगी और वह गिर पड़ा, जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। घायल आरोपी को पुलिस ने तत्काल अस्पताल भेजा।
इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश जारी है। सोनू से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है। पुलिस ने दावा किया कि महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को पकड़ने में सिर्फ 10 घंटे का समय लगा, जिससे टीम की सक्रियता और तत्परता सामने आई है। इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि कोई भी दुबारा ऐसी हरकत करने की हिम्मत न करे।

