आगरा। थाना हरिपर्वत क्षेत्र के घटिया आजम खां इलाके में शनिवार देर रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग कबाड़ की कई दुकानों में लगी, देखते ही देखते लपटें आसमान छूने लगीं और आसपास बने मकानों तक पहुंच गईं। अचानक उठती ऊंची लपटें और धुएं के गुबार देखकर लोगों में दहशत फैल गई। इलाके के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही देर में थाना हरिपर्वत का पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।

आग इतनी विकराल थी कि उसे बुझाने में घंटों तक फायर ब्रिगेड को जूझना पड़ा।घटना की जानकारी मिलते ही घटिया चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाल लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया और फायर ब्रिगेड की टीम को राहत कार्य में सहयोग दिया। प्रशांत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आसपास के इलाकों को सुरक्षित कराया और किसी भी अप्रिय घटना को होने से बचा लिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आग की शुरुआत अचानक हुई और देखते ही देखते कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ लोगों ने आशंका जताई है कि किसी शरारती तत्व द्वारा जानबूझकर आग लगाई गई हो सकती है। पुलिस भी इस संभावना को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। मौके पर पुलिस अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया और फायर कर्मियों को राहत कार्य में सहयोग दिया। देर रात तक इलाके में दमकल की गाड़ियां तैनात रहीं ताकि आग दोबारा भड़क न सके।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कबाड़ की दुकानों में आग लगने से आसपास के घरों में गर्मी और धुएं का असर साफ महसूस हुआ। कई परिवारों को एहतियातन घरों से बाहर निकालना पड़ा। गनीमत रही कि आग की इस भीषण घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों का सामान जलकर राख हो गया। घटिया चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार की तत्परता और फायर ब्रिगेड की सक्रियता से टला बड़ा हादसा, पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

