आगरा। जयपुर-आगरा हाईवे पर शनिवार को एक भयंकर सड़क हादसे ने इलाके में दहशत मचा दी। दुर्घटना में निबोहरा थाने के हेड कांस्टेबल गौरव प्रताप सिंह और कार चालक देव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार आर्टिका कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई।

🚗 चालक की झपकी बनी मौत का कारण
पुलिस के अनुसार, राजस्थान के सूरतगढ़ से वापस लौट रहे पुलिसकर्मी और उनके परिवार के साथ कार में सवार थे। जैसे ही कार रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंची, चालक की अचानक झपकी ने कार को अनियंत्रित कर दिया। कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क पर चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना तुरंत राहगीरों ने सीकरी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निकालने में जुट गई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि कार में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें पुलिसकर्मी, उनके परिवार और चालक शामिल थे। हादसे में हेड कांस्टेबल गौरव प्रताप सिंह और कार चालक देव की मौके पर मौत हो गई, जबकि दारोगा गौरव कुमार समेत एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।
🏥 घायलों का इलाज: सीकरी सीएचसी से आगरा रेफर
घायलों को सबसे पहले फतेहपुर सीकरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी पांच घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, दारोगा गौरव कुमार को सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य घायलों में फ्रैक्चर और आंतरिक चोटें हैं। परिवार के अनुसार, सभी लोग सूरतगढ़ से किसी पारिवारिक कार्यक्रम में लौट रहे थे।
👥 राहगीरों की तत्परता ने बचाई कई जानें
हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने न केवल पुलिस को सूचना दी, बल्कि घायलों को कार से बाहर निकालने में भी मदद की। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया,
“कार ट्रक के नीचे दबकर रह गई थी। हमने मिलकर चालक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दो लोगों की सांसें थम चुकी थीं।”
वहीं, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
🚨 पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
फतेहपुर सीकरी थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे का मुख्य कारण चालक की झपकी माना जा रहा है, लेकिन वाहनों की फिटनेस और स्पीड की जांच भी की जा रही है। मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम आगरा में कराया जाएगा। इसके अलावा हाईवे पर ट्रैफिक सुचारू करने और राहगीरों की सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं।

⚠️ सड़क सुरक्षा पर सवाल
यह हादसा जयपुर-आगरा हाईवे पर हाल ही में हुई अन्य दुर्घटनाओं की याद दिलाता है। फरवरी 2025 में माकड़ोन क्षेत्र में एक दुर्घटना में जयपुर के एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोगों की मौत हुई थी। मार्च 2025 में फतेहपुर सीकरी के मंडी गुड़ के पास कोलकाता के सैलानियों की कार ट्रक से टकराई थी, जिसमें एक व्यक्ति की जान गई थी। विशेषज्ञों का कहना है कि लंबी ड्राइव के दौरान झपकी आने से बचने के लिए नियमित ब्रेक लेना और गति सीमा का पालन करना अत्यंत आवश्यक है।
📰 Agra Live News पर पढ़ते रहें — सड़क हादसों और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और सटीक खबर

