दो दिन से लापता 11वीं की छात्रा, सीसीटीवी में ऑटो में बैठती दिखी, फिर गायब

0
Oplus_131072

आगरा। ताजनगरी में एक 15 वर्षीय छात्रा के लापता होने से हड़कंप मच गया है। शुक्रवार सुबह नाराज होकर घर से निकली यह 11वीं की छात्रा अब तक नहीं मिली है। परिजन लगातार पुलिस के चक्कर काट रहे हैं, मगर दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया। सीसीटीवी फुटेज में छात्रा को एक ऑटो में बैठते हुए जरूर देखा गया है, लेकिन उसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं चल पाया। थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के अंजनी विहार, बजरंग नगर, टेढ़ी बगिया इलाके की रहने वाली यह छात्रा शुक्रवार सुबह किसी मामूली बात पर अपनी मां से नाराज होकर घर से निकल गई थी। परिजनों को उम्मीद थी कि कुछ देर में वह लौट आएगी, लेकिन जब शाम तक उसका कोई पता नहीं चला तो परिवार के होश उड़ गए।घबराए परिजनों ने पहले रिश्तेदारों और परिचितों के यहां तलाश की, फिर मोहल्ले के सीसीटीवी कैमरों की जांच की। एक कैमरे में किशोरी ऑटो में बैठते हुए दिखाई दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस का कहना है कि छात्रा की मोबाइल लोकेशन और ऑटो चालक दोनों की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस क्लू नहीं मिला है।किशोरी के पिता का आरोप है कि पुलिस सिर्फ “जांच जारी है” कहकर टाल रही है, जबकि दो दिन बीत चुके हैं और बेटी का कुछ पता नहीं चला। परिवार अब अनहोनी की आशंका से डरा हुआ है। इलाके में इस घटना के बाद दहशत और बेचैनी का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब शहर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, तब एक नाबालिग छात्रा का दो दिन में कोई सुराग न लग पाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाता है। लोग मांग कर रहे हैं कि इलाके के सभी कैमरों की फुटेज को बारीकी से खंगाला जाए, ताकि मासूम का जल्द पता लगाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here