अमिताभ गुप्ता की रिपोर्ट
श्री मथुराधीश जी महाराज मंदिर में गोवर्धन पूजा और अन्नकूट दर्शन का भव्य आयोजन
आगरा। ताजनगरी आगरा में रविवार शाम श्री मथुराधीश जी महाराज मंदिर, यमुना किनारा रोड पर अन्नकूट दर्शन एवं गोवर्धन पूजा का अद्भुत और भव्य आयोजन हुआ। प्राचीन पुष्टिमार्गीय परंपरा के अंतर्गत संपन्न हुए इस आयोजन में भक्तों ने पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा से भाग लिया। मंदिर परिसर में “श्री गोवर्धन महाराज की जय” के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
🌿 गोवर्धन महाराज की पूजा और अन्नकूट दर्शन
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गोवर्धन महाराज की विधिवत पूजा-अर्चना से किया गया। इसके पश्चात भक्तों ने अन्नकूट दर्शन का लाभ प्राप्त किया। मंदिर में सजे विविध प्रकार के व्यंजन, मिठाइयां और प्रसाद के पर्वत को देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। पूजा के उपरांत सभी भक्तों को महाप्रसाद का वितरण किया गया। भक्तों ने इस अवसर को ईश्वर की कृपा प्राप्त करने का दिव्य अवसर बताया।
🙏 प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति ने बढ़ाई शोभा
इस धार्मिक आयोजन में प्रमुख रूप से बृज खंडेलवाल, जगन प्रसाद, जुगल श्रोत्रिय, चतुर्भुज तिवारी, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ. देवाशीष भट्टाचार्य, गुप्ता, पद्मिनी अय्यर, मुकेश, तथा डॉ. मुकुल पांड्या सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से मंदिर परिसर में भक्ति-संकीर्तन में भाग लिया और श्री ठाकुरजी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

🌼 आयोजन की व्यवस्था और संदेश
आयोजन के प्रमुख गोस्वामी नंदन श्रोत्रिय ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत की पूजा की स्मृति में मनाया जाता है। इस पर्व का उद्देश्य अन्न, गौ सेवा और प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करना है। उन्होंने कहा कि “अन्नकूट सेवा केवल भोजन का आयोजन नहीं, बल्कि यह विनम्रता, प्रेम और भगवान के प्रति समर्पण का उत्सव है।”
🌺 भक्तों में दिखा उत्साह, भक्ति और उल्लास
रविवार शाम से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु परिवारों सहित पहुंचे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर किसी में भक्ति का उत्साह देखने को मिला। मंदिर की सजावट, दीपों की रोशनी और भजन संकीर्तन से पूरा यमुना किनारा भक्ति रंग में रंग गया।
📍 स्थान: श्री मथुराधीश जी महाराज मंदिर, यमुना किनारा रोड, आगरा
🪔 आयोजक: गोस्वामी नंदन श्रोत्रिय एवं मंदिर परिवार।

