आगरा। भारतीय जनता पार्टी के बरौली अहीर मण्डल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मण्डल के 19 शक्तिकेन्द्रों और 92 बूथों पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 127वीं “मन की बात” कार्यक्रम का उत्साहपूर्वक आयोजन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक, वैज्ञानिक, सामाजिक, कलात्मक और रचनात्मक पहलुओं पर चर्चा की और युवाओं, नौजवानों तथा महिलाओं की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया। इसके माध्यम से कार्यकर्ताओं में देशभक्ति और सेवा भाव का जोश बढ़ा।
इस अवसर पर बरौली अहीर ब्लॉक प्रमुख उत्तम सिंह काका, मण्डल अध्यक्ष हरीमोहन कुशवाह और राधेश्याम कुशवाह, नरेन्द्र कुमार मुकदम, बंटी लोधी, दीपक वर्मा, सरोज चाहर, डॉ. रामनिवास भारती, हैप्पी सिंह, राजवीर सिंह, अरुण माहौर, रामकिशोर कुशवाह, ललित कुमार, विजय कुमार, भूपालदास सोनी, कमलकांत राजोरिया, वरुण शर्मा, गिरीश शर्मा और शक्तिसिंह पथरौर सहित डॉ. बीरी सिंह ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के संदेश को ध्यानपूर्वक सुना और इसे अपने क्षेत्र में लोगों तक पहुँचाने की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम का उद्देश्य जनता में राष्ट्रीय चेतना और विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

