आगरा। जीआरपी कैंट ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी तस्कर के पास से पुलिस ने पांच किलो गांजा बरामद किया है। दरअसल शासन की मंशा के अनुरूप ट्रेनों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम सुनिश्चित कराने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के आदेशानुसार पुलिस महानिरीक्षक रेलवे एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कैंट के नेतृत्व में गठित जीआरपी की पुलिस टीम द्वारा 31 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन कैंट के प्लेटफार्म नंबर छह अन्तिम छोर से 5 किलो 110 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है।
पकड़ा गया गांजा तस्कर इमरान पुत्र इरफान खान सिफा कालोनी गोंडा रोड नीवरी मोड़ शाहजमाल थाना देहली गेट जिला अलीगढ़ का रहने वाला है। आरोपी के पास से पांच किलो 110 ग्राम अवैध गांजा जिसकी अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 75 हजार रूपये बताई जा रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि में यह गांजा रायगढ़ उड़ीसा से लेकर आया था, और अलीगढ़ लेकर जा रहा था। आरोपी ने बताया कि वह गांजा रायगढ़ उड़ीसा से सस्ते दामो में खरीद कर लाता है। और जगह जगह महंगे दामो में कम कम मात्रा में बेचकर अपना खर्चा चलाता है।