120 परिवारों की रोज़ी-रोटी पर संकट की बात उठी, मंडलायुक्त ने तुरंत दिलाई राहत

0

ताजगंज शाहजहां पार्क गाइड एसोसिएशन और 500 मीटर बाजार संगठन की पहल, कैनोपी विवाद पर हुई कार्रवाई।

आगरा। ताजनगरी के ताजगंज क्षेत्र में 120 परिवारों की आजीविका पर मंडराते संकट के बीच उम्मीद की किरण तब जगी, जब शाहजहां पार्क गाइड एसोसिएशन और 500 मीटर बाजार संगठन के पदाधिकारियों ने मंडलायुक्त शैलेंद्र विक्रम से मुलाकात की। संगठन के पदाधिकारी चेतन अरोड़ा और राहुल शिवहरे ने मंडलायुक्त को बताया कि बीते एक वर्ष से पुरानी मंडी क्षेत्र में लगी गाइड कैनोपी से किसी प्रकार की दिक्कत नहीं थी, लेकिन अब उद्यान विभाग अचानक उसे हटाने की कार्रवाई कर रहा है, जिससे 120 गाइडों और उनके परिवारों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है।

गाइडों की पीड़ा सुनते ही मंडलायुक्त शैलेंद्र विक्रम ने गंभीरता दिखाते हुए उद्यान विभाग को तत्काल पत्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि गाइडों की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ समाधान किया जाए ताकि किसी परिवार की आजीविका प्रभावित न हो।गाइड कैनोपी अध्यक्ष राहुल शिवहरे ने बताया कि मंडलायुक्त का निर्णय सभी के लिए राहत लेकर आया है। उनके सकारात्मक हस्तक्षेप के बाद गाइडों और उनके परिवारों के चेहरों पर फिर से मुस्कान लौट आई। वहीं, 500 मीटर बाजार संगठन के पदाधिकारी चेतन अरोड़ा ने कहा कि यह केवल 120 गाइडों की बात नहीं, बल्कि 120 परिवारों की रोजी-रोटी का प्रश्न है। मंडलायुक्त ने जिस तत्परता से आदेश जारी किए हैं, उससे प्रशासन के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।गाइड समुदाय ने मंडलायुक्त शैलेंद्र विक्रम के इस निर्णय के लिए आभार जताया और कहा कि उनके संवेदनशील हस्तक्षेप ने कई परिवारों को बेरोजगार होने से बचा लिया है। ताजगंज क्षेत्र में इस फैसले के बाद गाइडों और उनके परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

📍 Agra Live News | सच्ची खबर, सबसे पहले — ताजनगरी की हर धड़कन से जुड़ी रिपोर्टिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here