नगला बूढ़ी हादसा: सपा प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से की मुलाकात, मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग

0

आगरा। नगला बूढ़ी में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को जिलाधिकारी आगरा से मिला। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने किया। उनके साथ हादसे में मृतकों के परिजन भी मौजूद रहे।सांसद रामजीलाल सुमन ने जिलाधिकारी से कहा कि हादसे में जिन परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है, वे अत्यंत गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर हैं। मृतक परिवारों के कई सदस्य ऐसे थे जो पूरे परिवार की रोजी-रोटी का एकमात्र सहारा थे। अब उनके निधन के बाद परिवारों के सामने भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है। सांसद ने मांग की कि राज्य सरकार को चाहिए कि इस दर्दनाक घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पीड़ित परिवारों को अधिकतम आर्थिक सहायता और मुआवजा प्रदान किया जाए।जिलाधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि प्रशासन इस मामले में हरसंभव सहायता प्रदान करेगा और संबंधित विभागों से समन्वय कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश सचिव नितिन कोहली ने कहा कि हादसे के आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने प्रशासन से यह भी आग्रह किया कि मुआवजे की प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न की जाए। वहीं, नि० शहर अध्यक्ष वाजिद निसार ने कहा कि मृतकों के परिवार बेहद गरीब हैं, ऐसे में तत्काल आर्थिक मदद मिलना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और न्याय व मुआवजे के लिए लगातार आवाज उठाती रहेगी। प्रतिनिधि मंडल में वाजिद निसार, नितिन कोहली, धर्मेंद्र यादव, ममता टपलू, कादिर कुरैशी, राजीव पोद्दार, प्रियंका चौहान, इमरान कुरैशी, ऋषभ प्रताप और मोहन सिंह लोधी शामिल रहे।जिलाधिकारी से मुलाकात के दौरान सपा नेताओं ने ज्ञापन भी सौंपा और मृतकों के परिजनों को सरकारी सहायता, रोजगार एवं स्थायी मुआवजे की मांग रखी। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

📍 Agra Live News | सच्ची खबर, सबसे पहले — ताजनगरी की हर धड़कन से जुड़ी रिपोर्टिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here