आगरा। थाना सिकंदरा पुलिस ने एक बार फिर अपनी त्वरित कार्रवाई से अपराधियों को सख्त संदेश दिया है। बीयर फैक्ट्री के पास सवारी से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले ऑटो लूट गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने महज 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट का मोबाइल फोन, ₹5400 नकद और वारदात में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया है। यह कार्रवाई डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार त्रिपाठी और सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
📍 सवारी बनाकर की थी लूट, बीयर फैक्ट्री के पास रचा गया था घटनाक्रम
दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को वादी ने थाना सिकंदरा पर सूचना दी थी कि 25 अक्टूबर की रात वह अपने कमरे से सिकंदरा जाने के लिए शाखीपुरम भोड से एक ऑटो में बैठा था। ऑटो में पहले से चालक के साथ दो अन्य व्यक्ति बैठे हुए थे। सिकंदरा पुल के नीचे पहुंचने पर ऑटो चालक ने रास्ता बदलते हुए उसे बीयर फैक्ट्री के पास ले जाकर अपने साथियों के साथ मिलकर उसका मोबाइल फोन (रेडमी) और ₹9500 नकद लूट लिए और ऑटो सहित फरार हो गए। घटना के आधार पर थाना सिकंदरा में मुकदमा संख्या 685/25 धारा 309(4) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया।

⚡ गठित पुलिस टीम ने 48 घंटे में किया खुलासा
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना सिकंदरा पुलिस और सर्विलांस टीम को आरोपियों की तलाश में लगाया गया। टीमों ने तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर 28 अक्टूबर को पनवारी गांव की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते से तीनों अभियुक्तों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त ऑटो, ₹5400 और लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।
👮♂️ मुख्य आरोपी ऑटो चालक शिवम निकला गिरोह का सरगना
पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी शिवम पुत्र महावीर निवासी 100 फुटा रोड थाना शाहगंज ने बताया कि वह रात में किराये पर ऑटो चलाता है। उसी दौरान उसने अपने दोनों साथियों आसिफ और सोहेल के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। दिनांक 25 अक्टूबर की रात कारगिल चौराहा से उन्होंने एक सवारी को ऑटो में बैठाया, जिसे देखकर उन्हें लगा कि उसके पास काफी नकदी है। उन्होंने सवारी को बीयर फैक्ट्री के पास ले जाकर डरा-धमकाकर मोबाइल और नकदी लूट ली और मौके से भाग निकले। बरामद मोबाइल उसी लूट से संबंधित है, जबकि ₹5400 शेष बचे लूटे हुए रुपये हैं।
🔎 गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पते
- शिवम पुत्र महावीर, निवासी 100 फुटा रोड, थाना शाहगंज, आगरा (मुख्य आरोपी व ऑटो चालक)।
- आसिफ पुत्र जुल्फिकार, निवासी मोहल्ला हमीच नगर, गढ़ा, थाना शाहगंज, आगरा।
- सोहेल पुत्र सामुद्दीन, निवासी अमरपुरा, थाना जगदीशपुरा, आगरा।

💰 बरामदगी का विवरण
लूट का मोबाइल फोन (रेडमी)
₹5400 नकद
ऑटो, जो घटना में प्रयुक्त हुआ
🧩 कई वारदातों में शामिल हो सकता है गैंग
पुलिस का मानना है कि यह गैंग इसी तरीके से सवारियों को ऑटो में बैठाकर लूटपाट करता था। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि ये आरोपी अन्य इलाकों में हुई घटनाओं में भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस अब आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर रही है और शहर में हुई अन्य लूट की वारदातों से इनके तार जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
🏅 पुलिस टीम को मिला प्रशंसा आदेश
डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने थाना सिकंदरा पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ हर हाल में कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई पुलिस की प्रतिबद्धता और जनता की सुरक्षा के प्रति समर्पण को दर्शाती है।
👮♂️ सफल टीम
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार त्रिपाठी, थाना सिकंदरा
उ.नि. अभिषेक कुमार तिवारी, प्रभारी सर्विलांस सेल नगर जोन
उ.नि. आशीष कुमार त्यागी, थाना सिकंदरा
उ.नि. नीलेश शर्मा, थाना सिकंदरा
उ.नि. अभिषेक कुमार डागर, थाना सिकंदरा
उ.नि. मिथुन सिंह, थाना सिकंदरा
📢 महज 48 घंटे में ऑटो लूटकांड का पर्दाफाश कर सिकंदरा पुलिस ने न केवल पीड़ित को न्याय दिलाया, बल्कि अपराधियों के मन में कानून का भय भी स्थापित किया है। इस कार्रवाई ने आगरा पुलिस की मुस्तैदी और प्रोफेशनलिज्म की एक बार फिर मिसाल पेश की है।

