इंश्योरेंस ठगी का खेल बेनकाब, पुलिस की सटीक कार्रवाई से खुली झूठे मुकदमे की पोल

0

आगरा लाइव न्यूज़ | ताजनगरी पुलिस ने एक ऐसी फर्जी इंश्योरेंस ठगी का पर्दाफाश किया है, जिसने ईमानदारी और कानून का मज़ाक उड़ाने वालों के लिए चेतावनी की घंटी बजा दी है। थाना सिकंदरा पुलिस ने अपनी सतर्कता और सटीक जांच से एक झूठे चोरी के मुकदमे का खुलासा किया, जिसमें वादी ने खुद ही अपनी मोटरसाइकिल छिपाकर बीमा कंपनी से रकम हड़पने की योजना बनाई थी।यह मामला प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में और रुनकता चौकी प्रभारी निलेश शर्मा की सक्रियता से सुलझाया गया। पुलिस के अनुसार, अछनेरा निवासी विवेक सिंह ने थाना सिकंदरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बुलेट मोटरसाइकिल चोरी हो गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वही वादी विवेक सिंह अपनी कथित चोरी हुई बुलेट मोटरसाइकिल पर रुनकता हाईवे फ्लाईओवर से कीठम की ओर जा रहा है। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की और आरोपी को बाइक सहित दबोच लिया। पूछताछ में विवेक ने कबूल किया कि उसने अपनी बाइक चोरी नहीं करवाई थी, बल्कि इंश्योरेंस कंपनी से ₹1,70,000 की राशि प्राप्त करने के लिए यह झूठी कहानी रची थी। उसने बाइक को खुद ही छिपा दिया था और फिर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, ताकि बीमा क्लेम हासिल किया जा सके।सिकंदरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी (Cheating) और झूठा मुकदमा दर्ज कराने के आरोप में कार्रवाई करते हुए मुकदमे में संबंधित धाराओं की बढ़ोत्तरी की है।

थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि चौकी प्रभारी निलेश शर्मा, उ0नि0 दीपक कुमार और उनकी टीम ने बारीकी से जांच करते हुए इस पूरे मामले का पर्दाफाश किया। पुलिस की यह सफलता साबित करती है कि अब झूठे मुकदमे और इंश्योरेंस ठगी जैसे अपराध पुलिस की पैनी निगरानी से नहीं बच पाएंगे। स्थानीय नागरिकों ने सिकंदरा पुलिस की इस ईमानदार और तेज़ कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में भविष्य में सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि कोई भी व्यक्ति कानून और इंश्योरेंस प्रणाली के साथ छल न कर सके।

📸 आगरा लाइव न्यूज़ — ताजनगरी की सच्ची खबर, सबसे पहले आपके सामने!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here