100 फुटा रोड पर हथियारबंद बदमाश गिरफ्तार, पुलिस की सतर्कता से टली लूट की वारदात

0

आगरा लाइव न्यूज़ | ताजनगरी की एकता पुलिस ने अपनी सूझबूझ और सतर्कता से गुरुवार रात एक बड़ी वारदात होने से पहले ही उसे नाकाम कर दिया। थाना एकता पुलिस ने सौ फुटा रोड स्थित कैला देवी धर्मकांटा के पास चेकिंग अभियान के दौरान दो हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार कर संभावित लूट की साजिश को विफल कर दिया। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त आगरा के निर्देशन और पुलिस उपायुक्त नगर के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक हंसराज सिंह भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी, तभी बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रोककर पूछताछ की गई। जांच के दौरान पुलिस ने जब तलाशी ली तो दोनों के पास से दो तमंचे 315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान करन कुशवाह पुत्र स्वर्गीय कलुआ कुशवाह निवासी सैमरी कौलक्खा थाना एकता और गौरव कुशवाह पुत्र स्वर्गीय चरन सिंह निवासी देवरी थाना एकता के रूप में हुई। दोनों ने स्वीकार किया कि वे पैसों की जरूरत के चलते लूट और चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।पुलिस ने दोनों के पास से अवैध असलहे और मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। थाना प्रभारी हंसराज सिंह भदौरिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। टीम में उ0नि0 प्रदीप कुमार और उ0नि0 निहाल सोनी भी शामिल रहे।

एकता पुलिस की इस त्वरित और सफल कार्रवाई से न केवल एक संभावित अपराध टल गया, बल्कि क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की मजबूत पकड़ का भी प्रमाण मिला है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की तत्परता और सतर्कता की खुले दिल से सराहना की है।

📸 आगरा लाइव न्यूज़, ताजनगरी की हर बड़ी खबर, सबसे पहले आपके सामने!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here