मिनी बस चोरी करने वाला आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

आगरा। थाना सिकंदरा पुलिस ने मिनी बस चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल दो नवम्बर को एक व्यक्ति ने थाना सिकंदरा पर सूचना दी। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि एक मिनी बस जो की उसने ने सिकंदरा में तेज शू फैक्ट्री के बराबर में खड़ी की थी।जिसे एक नवम्बर को बस किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है। इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सिकंदरा पर दो नवम्बर को मुकदमा पंजीकृत किया गया।तीन नवम्बर को थाना सिकंदरा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर मिनी बस को चोरी करने वाले आरोपी सुरेश को चोरी की गई बस के साथ मोहम्मदपुर जाने वाली सड़क के विपरीत दिशा में खाली पड़े मैदान से गिरफ्तार किया गया।

आरोपी के कब्जे से मिनी बस को बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में बरामद मिनी बस के सम्बन्ध में आरोपी सुरेश ने बताया कि बरामद बस को उसने एक नवम्बर को टीएसएफ जूता कम्पनी के पहले सन्स कम्पनी के सामने सर्विस रोड से चोरी कर लिया था। त्योहारों की वजह से जगह जगह पुलिस होने के कारण उसने बस को मैदान में छिपा कर खड़ा कर दिया था। पकड़ा गया आरोपी सुरेश पुत्र कैलाश चन्द्र गोपालपुरा थाना सदर क्षेत्र का रहने वाला है। गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा थाना सिकन्दरा, उप निरीक्षक अमित कुमार, उप निरीक्षक अनिल कुमार, हैड कांस्टेबल रवि कुमार, कांस्टेबल अरूण कुमार थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here