महिला को अभद्रता का विरोध करना पड़ा भारी घर में घुसे दबंग

0

आगरा। मायके से भाई दूज करके घर वापस आ रही महिला से रास्ते मे अभद्रता करते हुए बेइज्जत किया गया। विरोध पर गालियाँ दी गईं। घर आकर महिला ने अपने पति को सारी बात बताई। पति द्वारा विरोध करने पर दबंगो ने घर आकर लाठी डंडों और सरिया से जान से मारने की नीयत से हमला बोल दिया। मोहल्ले पड़ोस के अन्य लोगो के आ जाने के बाद दबंग लोग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पूरी घटना वहाँ लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। थाना ट्रांसयमुना के सुदामापूरी सती नगर मंडी की रहने वाली प्रेमलता पत्नी प्रेमचंद रोमसंस फैक्ट्री में काम करती हैं और उनके पति जूता कारीगर हैं।

भाई दूज के त्योहार पर वह अपने मायके गई हुई थी। शाम के समय वह अपने मायके से वापस आ रही थी तभी पड़ोस में रहने वाले दिनेश ने उनसे अभद्रता करते हुए अपमानजनक बातें कहना शुरू कर दिया। महिला द्वारा जब इसका विरोध किया तो दिनेश ने उन्हें गालियाँ देना शुरू कर दिया। घर आकर उन्होंने पूरी बात अपने पति को बताई। उनके पति जब इस बात की शिकायत करने पड़ोसी के घर गए तो दिनेश, उसका बेटा राज कुमार उनके साथ मे उनके रिश्तेदार सोनू और उसके भांजे एक राय होकर हाथों में लाठी, डंडे, सरिया और ईंट लेकर घुस आंकर और जान से मारने की नीयत से हमला बोल दिया। शोरगुल सुनकर जब महिला के परिवारीजन तथा अन्य लोग इक्कठे होने लगे तो सभी दबंग पड़ोसी और उनके रिश्तेदार जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना के बाद महिला में सभी आरोपियों के खिलाफ थाने पर प्रार्थना पत्र दिया था। मामले में थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर सभी लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है मामले में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here