आज की बड़ी खबरें…

0

खबर-1

यातायात माह का आज @adgzoneagra, @CPAgra_ व @AddCPAgra द्वारा पुलिस लाइन्स परेड़ ग्राउण्ड में यातायात माह नवम्बर 2024 का सुभारम्भ किया गया। कमिश्नरेट आगरा में बेहतर यातायात प्रबन्धन हेतु पुलिस लाइन्स ग्राउण्ड में यातायात प्रदर्शनी का किया गया आयोजन।

खबर-2

घर से गायब कंपाउंडर की मौत, हत्या की आशंका पर पुलिस जांच में जुटी। मामला थाना सदर के सोहल्ला में रहने वाले करन सिंह हॉस्पिटल में कंपाउंडर है, रविवार शाम से करन सिंह घर नहीं आए थेए परिजन उनकी तलाश में जुटे थे। सोमवार सुबह एक ई रिक्शा में आए युवक करन के शव को उनके घर पर छोड़कर भाग गए। पुलिस पहुंच गई। परिजनों ने करन की हत्या करने के आरोप लगाए हैं।

खबर-3

असोपा हॉस्पिटल के पास तिराहे पर अनियंत्रित टैक्सी ने लोगों को चपेट में लिया। कई लोग घायल। घटना सोमवार सुबह असोपा हॉस्पिटल तिराहे पर दो टैक्सी अनियंत्रित हो गईं, टैक्सी ने कई लोगों को चपेट में ले लिया। टैक्सी के अनियंत्रित होने से कई लोग घायल हुए हैं।

खबर-4

कारोबारी के घर में घुसा चोर, महंगी शराब की बोतल भी चोरी कर ले गया मामला लोहामण्डी थाना के प्रतापनगर के रहने वाले गोपाल खंडेलवाल का इलेक्ट्रिकल्स का काम है। रविवार को सुबह उनके पड़ोसी ने फोन कर बताया कि उनके घर के कमरे खुले हुए हैं और लाइट जल रही है। उन्होंने अपने परिचित को घर पर भेजा तो कमरों के ताले टूटे हुए थे और बेडरूम में सामान बिखरा पड़ा था। वे शुक्रवार को परिवार के साथ अपनी बहन के घर गुरुग्राम चले गए थे।

खबर-5

ताजमहल की सुरक्षा के दावे हुए फेल, ताजमहल के अंदर बर्थडे किया सेलिब्रेट, सीआईएसएफ की लापरवाही आई सामने, टाइट सिक्योरिटी होने के बाद भी आखिर कैसे पहुंचा केक, बर्थडे सेलिब्रेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, चार दिन पहले का बताया जा रहा है वायरल फोटो।

खबर-6

ताजमहल के पास मंदिर में नमाज पढ़ने पर मामला। मामला ताजगंज के मंदिर में ईरानी पर्यटक ने पढ़ी नमाज, माफी मांगी, पर्यटक का माफी मांगने का वीडियो जारी, माफी मांगते हुए कहा. जानकारी न होने के चलते पढ़ी थी नमाज, ताजमहल के पास मंदिर में नमाज पढ़ने पर विवाद, पुलिस जांच में जुटी, थाना ताजगंज क्षेत्र के ताजमहल के पूर्वी गेट के पास मामला।

खबर-7

संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, नाले में पड़े युवक को लोगों ने निकाला था बाहर, मरने से पहले का विडियो युवक का हुआ वायरल, कुछ लोगों पर पीटने का आरोप लगा रहा है युवक, घर पहुंचने के बाद हुई है युवक की मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, मौके पर पहुंची पुलिस, सीसीटीवी खंगाल रही, शाहगंज थाना क्षेत्र का मामला।

खबर-8

क्यौरी घाट चंबल नदी पर तीन तीन अवैध नावो का संचालन, प्रशासन वेखबर, वीडियो वायरलआपको बता दें नाव से बाईक उतारते समय बाईक सहित चंबल नदी में गिरी महिला, पैर में आयीं गंभीर चोट, बड़ा हादसा टला, वीडियो में कैद हुई पूरी घटना। उत्तर प्रदेश की सीमा से मध्य प्रदेश की सीमा में जर्जर अवैध नावो से तीन तीन दर्जन यात्रियों को दर्जनभर बाईक सहित चंबल नदी पार करा रहे अवैध नाव संचालक, चंद रूपये के लालच में यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर रहे अवैद्य नाव संचालक, दबंगई व गुंडई के बल पर प्रति यात्री 100 रूपये और प्रति बाइक 200 रूपये की अवैध वसूली, विरोध करने पर मारपीट पर उतारू, ग्रामीणों के अनुसार पुलिस व वन विभाग की मिलीभगत से प्रतिबंधित चंबल सेंचुरी क्षेत्र में हो रहा अवैध नावो का संचालन। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत क्योरी घाट चंबल नदी का है पूरा मामला।

खबर-9

पिढ़ौरा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध मिट्टी खनन कर रही जेसीबी को ट्रैक्टर ट्रालियो सहित पकड़ा। सूचना पर पिढ़ौरा पुलिस ने अवैध मिट्टी खनन कर रही जेसीबी और तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़ा, सूचना पर पहुंची पुलिस को मिट्टी खनन की परमिशन नहीं दिखा सके जेसीबी और ट्रैक्टर चालक, किसी भी प्रकार का कोई प्रपत्र ना दिखाए जाने पर पिढ़ौरा पुलिस ने जेसीबी और तीन ट्रैक्टर ट्रालियो को थाने पर लाकर किया सीज, थाना प्रभारी पिढ़ौरा हरीश कुमार शर्मा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई, उप जिलाधिकारी बाह व खनन विभाग को भेजी रिपोर्ट, थाना पिढ़ौरा क्षेत्र के अंतर्गत नगरिया का है पूरा मामला।

खबर-10

बड़े हादसे से बची पुलिस, चैकी के गेट पर पलटा ईट से भरा ट्रक, ट्रक का जोड़ा टूटा चैकी पर पलटा ट्रक, सूत्रों की माने तो चैकी पर त्यौहार के समय हो रही थी अवैध वसूली, चैकी का रसोइया भी पुलिस की आड़ में कर लेता है वसूली, अवैध वसूली से बचने की आड में ट्रक चालक में दौड़ाया ट्रक, चैकी के सामने लगे ब्रेकर पर हुआ हादसा, पुलिस ने आनन फानन में ट्रक को हटवाया, गनीमत यह रही के चैकी के गेट पर कोई मौजूद नहीं था, दिन में अगर होती घटना तो होती जन हानि, थाना बरहन के अवालखेडा चैकी का मामला।

खबर-11

मायके से भाई दूज करके घर वापस आ रही महिला से रास्ते मे अभद्रता करते हुए बेइज्जत किया गया विरोध पर गालियाँ दी गईं। घर आकर महिला ने अपने पति को सारी बात बताई। पति द्वारा विरोध करने पर दबंगो ने घर आकर लाठी डंडों और सरिया से जान से मारने की नीयत से हमला बोल दिया। मोहल्ले पड़ोस के अन्य लोगो के आ जाने के बाद दबंग लोग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पूरी घटना वहाँ लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। थाना ट्रांसयमुना के सुदामापूरी सती नगर मंडी की बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here