आगरा में सेना का मिग 29 एयरक्राफ्ट क्रैश

0

सेना का विमान क्रेश हो गया, जमीन पर गिरते ही विमान में आग लग गई। कागारौल के गांव सोंगा गांव के पास खाली खेतों में विमान गिरा है। वायुसेना का विमान क्रैश, विमान के गिरते ही लगी आग, पायलट और को-पायलट सुरक्षित। विमान के क्रैश होने की जानकारी के बाद आस पास के गांव के लोग भी पहुंच गए। पायलट और को पायलट सुरक्षित हैं। विमान के क्रैश होने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई।

आपको बता दें आगरा के सोनिया गांव, कागरौल में सोमवार को विमान क्रैश हो गया, विमान के गिरने से पहले पायलट और को पायलट पैराशूट से सुरक्षित उतर गया। विमान एक खेत में गिरा और आग की लपटें उठने लगी। विमान के क्रैश होने की जानकारी होने ही स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटें तेज होती गईं।

मिग 29 ने ग्वालियर से उड़ान भरी, आगरा के कागरौल में सोनिया गांव के पास विमान में आग लग गई, आग की लपटें निकलते ही पायलट और को पायलट पैराशूट से कूद गए। इसके कुछ सेकेंड बाद ही एक खेत में जलता हुआ विमान गिर गया और कुछ ही देर में विमान से आग की तेज लपटें उठने लगीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here