कार्यवाही : नगर आयुक्त हाउस टैक्स की वसूली हुए सख्त, स्पष्टीकरण नहीं दिया तो शासन में जाएगी रिपोर्ट

0

आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने अप्रैल से सितंबर तक की हाउस टैक्स वसूली की समीक्षा की थी। इस दौरान पाया गया कि तीस सितंबर तक लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं की गई है। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए नगर आयुक्त ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले राजस्व निरीक्षक और राजस्व निरीक्षक-2 को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये थे।

आपको बता दें हाउस टैक्स की वसूली को लेकर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने और सख्ती बढ़ा दी है। ऐसे राजस्व निरीक्षक और राजस्व निरीक्षक-2 जो निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप हाउस टैक्स की वसूली नहीं कर रहे हैं, उन्हें नोटिस देने की कार्रवाई हो रही है। स्पष्टीकरीण न स्पष्टीकरण न देने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि प्रत्येक राजस्व निरीक्षक को पूर्व में वसूले गये राजस्व से तीस प्रतिशत अधिक करके वसूली का लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य के अनुरुप जो भी राजस्व निरीक्षक टैक्स की वसूली नहीं कर पायेगा उस पर कार्यवाही तय है।

अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले सभी दस राजस्व निरीक्षक एवं राजस्व निरीक्षक-2 को स्पष्टीकरण नोटिस देने की कार्रवाई की गई है। इनमें ताजगंज जोन में राजस्व निरीक्षक आकाश दीप, सलीम, वीरेंद्र चंदेल, रामवीर और संदीप कुमार छत्ता जोन में राजस्व निरीक्षक सराफत अली तपन सिंह, हरीपर्वत जोन में मनीलाल और लोहामंडी जोन में तैनात अभिषेक दुबे और राजकुमार मिर्ज शामिल हैं। उन्होंने बताया कि तय समय में स्पष्टीकरण न देने पर इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए शासन को लिखने की भी चेतावनी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here