प्राचीन मन्दिर श्री ठाकुर मथुराधीश मंदिर पर हुआ56 भोग के भंडारे का आयोजन

0

आगरा। मथुराधीश मंदिर पर 56 भोग का विशाल भंडारा भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है, जिसमें उन्हें 56 प्रकार के व्यंजन परोसे जाते हैं। यह परंपरा भगवान कृष्ण की भक्ति और प्रेम का प्रतीक है।

भगवान कृष्ण को 56 भोग क्यों लगाए जाते हैं, इसके पीछे कई रोचक कथाएं हैं। एक कथा के अनुसार, भगवान कृष्ण को उनकी पत्नी रुक्मिणी ने 56 प्रकार के व्यंजन बनाकर परोसे थे, जिससे वे बहुत प्रसन्न हुए थे।

मथुराधीश मंदिर में आयोजित इस विशाल भंडारे में श्रद्धालु भगवान कृष्ण को अपनी श्रद्धा और प्रेम के साथ 56 भोग अर्पित करते हैं। यह आयोजन भगवान कृष्ण के जन्मदिन के अवसर पर विशेष रूप से किया जाता है, जो भाद्रपद की कृष्ण अष्टमी को मनाया जाता है।

आयोजन में सांसद एसपी सिंह बघेल और महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने गोवर्धन की पूजा अर्चना कर अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया।

गोवर्धन पूजा और छप्पन भोग अन्नकूट महा प्रसादी कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के नितिन कोहली, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, भरत शर्मा, इंडिया राइजिंग के यतेंद्र सिसोदिया, संगीता राठौर, अमिताभ गुप्ता, राहुल राज उपस्थित रहे।

अमिताभ गुप्ता की रिपोर्ट, आगरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here