आगरा। फिरोजाबाद से बेटे को आगरा कैंट स्टेशन छोड़ने आए दंपति के साथ व्यस्त एमजी रोड पर लूट की घटना हुई। सोमवार शाम नेहरू नगर मोड़ पर स्कूटी सवार बदमाशों ने 80 हजार रुपये से भरा बैग लूट लिया। भगवती नगर, टूंडला (फिरोजाबाद) निवासी देवेंद्र कुमार पत्नी और बेटी के साथ सोमवार शाम 5:30 बजे बेटे आदित्य वर्मा को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन छोड़ने आए थे। बेटे को छोड़ने के बाद वह कार से घर लौट रहे थे। एमजी रोड स्थित नेहरू नगर मोड़ पर अंजना सिनेमा के पास भगत हलवाई पर नाश्ता करने रुके। नाश्ता करने के बाद जब वह कार में बैठने लगे, तभी हेलमेट पहने काले रंग की एक्टिवा सवार बदमाश ने उनकी पत्नी के हाथ से बैग छीन लिया। लुटेरा नेहरू नगर की ओर भाग निकला। देवेंद्र कुमार ने बताया कि बैग में की पत्नी के हैंडबैग में लगभग रुपए 80,000/- कैश व एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, 01 मोबाइल फोन व अन्य जरूरी दस्तावेज थे।

इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हरीपर्वत पर 04.11.2024 को मु0अ0सं0 432/24 धारा 304 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।आपराधिक घटना में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना हरीपर्वत पर पुलिस टीम का गठन किया गया, 09.11.2024 को गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की प्राप्त सूचना के आधार पालीवाल पार्क मे बनी लाइब्रेरी के पास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त मनोज द्वारा अवैध तंमचा से पुलिस टीम पर फाइरिंग की गई जिसमें पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के पैर में गोली लगने से अभियुक्त मनोज घायल हो गया। अभियुक्त के कब्जे व 01 तमंचा मय 01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर, रू0 9800/- (लूटे गये), 01 स्कूटी (घटना में प्रयुक्त) बरामद हुए। अवैध तंमचा की बरामदगी के आधार पर एवं पुलिस पर जानलेवा हमला करने पर अभियुक्त पर थाना हरीपर्वत पर मु0अ0सं0 435/24 धारा 109/35/106/317(5) बीएनएस (पुलिस मुठभेड) व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
पूछताछ का विवरणः-पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त मनोज से बरामद रूपयों के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह शराब पीने और जुआ खेलने का आदि है व काफी समय से चोरी के मुकदमों में जेल में बंद रहा है उसने बताया कि जिस स्कूटी से उसने 04.11.2024 को लूट की घटना को अंजाम दिया था, उस स्कूटी को उसने कारगिल पैट्रोल पंप के पास से चोरी किया था और 04.11.2024 को अंजना मार्केट से एक महिला के पास से उसका हैन्ड बैग छीन कर भाग गया था, जिसमे से उसे रू0 16,000/- मिले थे और बैग को उसने यमुना नदी में फेंक दिया था, बैग में मिले रूपयों में से उसने कुछ रूपये खर्च कर दिये है जो रूपये बरामद हुए है वह उन्ही लूटे गये रूपयों मे से शेष बचे रूपये है, पकड़े जाने के डर से उसने स्कूटी को बिचपुरी फाटक के पास एक गली में छोड़ दिया था, जो स्कूटी पुलिस मुठभेड़ के दौरान बरामद हुई है उसके बारे में मनोज ने बताया कि यह स्कूटी उसने पुनः आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एक घर के बाहर से चोरी की थी। बरामद अवैध तमंचा से उसने पुलिस पर जान से मारने के लिए फायर किया था जिसमे वह पुलिस की जवाबी कार्यवाही मे पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-मनोज पुत्र महेश निवासी सत्ता मोहल्ला अम्बेडकर मूर्ति के पास एत्मापुर आगरा (हाल आवासीय पता-अवधपुरी नीरज डेयरी के पास, किराये का मकान, जगदीशपुरा आगरा)।
पुलिस टीम का विवरणः-प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार, उ0नि0 हरेन्द्र सिंह, उ0नि0 अभिषेक कुमार, उ0नि0 योगेश कुमार अन्य टीम ने की कार्यवाही।