यूपी-112 पुलिस टीम द्वारा तत्काल हार्ट अटैक आने पर समय से अस्पताल में कराया भर्ती, बची जान…

0

हर मुश्किल में साथी, हर संकट में सहारा UP-112, 24X7 सजग प्रहरी है हमारा

आगरा। कार चलाते समय अचानक बीमार पड़ने पर, कमिश्नरेट आगरा की यूपी-112 पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया पुलिस की त्वरित कार्यवाही से व्यक्ति बची जान, परिजनों ने वीडियो संदेश के माध्यम से बोला प्रत्येक विषम परिस्थिति में सजग प्रहरी है हमारी आगरा पुलिस। आपकी जानकारी के लिए बता दें आज कारगिल चौराहा पर कमिश्नरेट आगरा की UP-112 पीआरवी संख्या 0006 आ रही थी कि तभी पुलिस टीम को ऋषिपुरम के पास एक कार में एक महिला के रोने की आवाज सुनायी दी, पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर देखा तो कार में महिला रो रही थी जिसका पति बीमार हालत में था जिसके मुँह से झाग आ रहा था।

पुलिस टीम द्वारा बिना देरी किये व्यक्ति को अपनी पीआरवी वाहन में लिटाकर नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया, चिकित्सक द्वारा बताया गया कि हार्ट अटैक आया था समय से अस्पताल में भर्ती कराया गया जिससे व्यक्ति की जान बचायी जा सकी। व्यक्ति की पत्नी एवं परिजनों ने आगरा पुलिस के त्वरित कार्य की सराहना करते हुए वीडियो संदेश के माध्यम में अपनी भावनाओं को प्रस्तुत किया। पुलिस आयुक्त, आगरा के कुशल नेतृत्व में कमिश्नरेट आगरा पुलिस अपने ध्येय वाक्य सेवा, सुरक्षा, संवेदना के पथ पर निरंतर अग्रसर है जिसके सार्थक परिणाम हमें प्रतिदिन दिखायी दे रहे, हमारी यूपी-112 की टीम को प्राप्त होने वाली प्रत्येक शिकायत पर तत्परता से कार्यवाही की जा रही है जिसका परिणाम न केबल लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया के माध्मय से हमे प्राप्त हो रहे है बल्कि बेहद कम रिस्पांस टाइम में हम पीड़ित तक मदद पहुँचाते है।

पुलिस टीम का विवरणः-है0का0 पंचम सिहं, यूपी-110, हो0 गा0 गजेन्द्र शर्मा, चालक यूपी 110। कमिश्नरेट आगरा पुलिस सेवा, सुरक्षा, संवेदना के भाव को धारण कर, कमिश्नरेट आगरा की जनता की सेवा में सदैव तत्पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here