बड़ी वारदात की फिराक में एक साथ शहर में खुलेआम घूम रहे थे पांच गैंगस्टर…

0

आगरा। थाना खंदौली पुलिस ने पांच गैंगस्टर को एक साथ अरेस्ट किया है। इन सभी को पकड़कर जेल भेजा गया है। ये सभी एक से बढ़कर एक शातिर अपराधी हैं और वारदात को अंजाम देते रहते हैं। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान इन पांचों को अरेस्ट किया है। आपको बता दें गैंगस्टर एक्ट में काफी समय से वांछित चल रहे पाँच अपराधियो को खंदौली पुलिस ने मुखबिर को सूचना पर पोहिया चौराहे से धर दबोचा है। पाँचो अपराधियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पाँचो अपराधियो पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार शनिवार दोपहर को थाना प्रभारी राकेश सिंह चौहान उजरई में एसएसआई अयूब खान के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी समय मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगस्टर की धारा में फरार चल रहे पांच बदमाश इकट्ठा घूम रहे हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।

सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ पोईया चौराहे पर पहुंच गई। पुलिस को अपने पास आने की भनक बदमाशों को लग गई और वे सभी भागने लगे लेकिन तब तक पुलिस ने घेराबंदी कर ली थी और सभी शातिरों को अरेस्ट कर लिया. पांचों के नाम अजय परिहार, सनी परिहार, अरमान, सोहिल, अमन हैं। पाँचो अपराधियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पाँचो अपराधियो पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here