वनबंधु परिषद के वार्षिकोत्सव में सनातन संस्कृति की अद्भुत छटा बिखरी

0

महाभारत, रामायण और देशभक्ति की नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा

वनबंधु परिषद् आगरा चैप्टर का वार्षिक उत्सव आज सूरसदन में रंगारंग नाट्य परिस्थितियों के साथ संपन्न हुआ, जिसमें आगरा के प्रमुख महाविद्यालयों ने देशभक्ति एवं सनातन संस्कृति पर अपनी प्रस्तुतियां सदन में दी। नाट्य प्रस्तुतियों में कलाकारों ने अपने सशक्त अभिनय के माध्यम से उपस्थित दर्शकों को सभागार में करतल ध्वनि के लिए बाध्य कर दिया। मुख्य अथिति के रूप में डॉ भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा की कुलपति प्रो आशु रानी ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में वनवन्धु परिषद आगरा चैप्टर के कार्यों की प्रशंसा की तथा विश्वविद्यालय की MSW के छात्रों से इस कार्य में जुड़ने का भी आग्रह किया।

वार्षिकोत्सव में प्रमुख रूप से आगरा के महाविद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा नाट्य प्रस्तुति से सजी भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण व देश भक्ति पर आधारित नाट्य प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। चैप्टर सचिव राजेश वर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उपस्थितजन को आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि वे उदार हृदय से अभावग्रस्त वनवासी भाइयों की करुण पुकार सुनें तथा अपने अथवा अपने पाल्यों के जन्मदिन व अन्य मांगलिक अवसर पर 30,000 रूपये सहयोग राशि के रूप में देकर एक विद्यालय एक वर्ष के लिए गोद लें। और वार्षिक उत्सव के शुभ अवसर पर जिन लोगों ने अपने स्वेच्छानुसार स्कूल का दान दिया या दान देने को कहा उन सभी का हृदय से धन्यवाद दिया।

वार्षिक उत्सव में संस्था के संस्थापक एवं पूर्व अध्यक्ष डा० आर० पी० मंगल जी, अध्यक्ष रामरतन मित्तल जी कोषाध्यक्ष दीपक कुमार रवि अग्रवाल जी. उपाध्यक्ष विजय कुमार खन्ना जी, हरिओम अग्रवाल जी. सचिव राजेश वर्मा जी, संयोजक गोविन्द्र प्रसाद अग्रवाल अग्रवाल जी. अनिल गोयल जी. विरेन्द्र सिंघल जी. सुरेन्द्र कुमार शर्मा जी, सुनील शर्मा जी, अशोक कुमार अग्रवाल जी. डा० जी० एस० जैन, नरेन्द्र बराल देवेन्द्र वाजपाई, प्रो०. प्रो अमित अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अनिल कुमार अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, आदि वनबन्धु परिवार के सभी सदस्यों द्वारा शुभारम्भ किया गया।

वनबन्धु परिषद् आगरा महिला समिति से नोर्थ जॉन मकर संक्रान्ति प्रभारी लता जैन जी पूर्व अध्यक्षा सुरभी बंसल जी अध्यक्षा सुमन जैन जी, सचिव अनु अग्रवाल, कोषाध्यक्षा शालिनी गर्ग जी उपाध्यक्षा सुधा अग्रवाल, सह सचिव सुमन अग्रवाल जी, रेखा अग्रवाल, शशी कंसल जी रंजना अग्रवाल जी, मंजू मित्तल जी. रेनु अग्रवाल जी के साथ चैप्टर प्रकल्प प्रमुख रामेन्द्र सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

एकल अभियान वनबन्धु परिषद् वर्ष 1989 से वनवासी क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ, संस्कार स्वावलंबन एवं जन जागरण की अलख जगा रही वनबन्धु परिषद देश भर के वनवासी क्षेत्रों में 85 हजार से अधिक एकल विद्यालय संचालित कर लाखों बच्चों का पढ़ाने के साथ-साथ करोड़ो ग्राम वासियों के समग्र विकास में जुटी है। इन गाँवों में विगत 35 वर्षों से प्राथमिक शिक्षा, स्वास्थ शिक्षा, जागरण शिक्षा, सरकार शिक्षा, स्वाबलम्बन शिक्षा द्वारा सामाजिक व राष्ट्रीय चेतना का जागरण किया जा रहा है।

वनबन्धु परिषद् का पहला चैप्टर प्रधान कार्यालय कोलकता के बाद आगरा चैप्टर है जो कि 1990 से अपना कार्य वनवासी क्षेत्र कार्य कर रहा है। वनबन्ध परिषद्-आगरा चैप्टर का 34 वाँ वार्षिकोत्सव सूरसदन में बहुत भव्य आयोजन के साथ सम्पन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here