विदेशी पर्यटक के ट्रेन में छूटे मोबाईल को जीआरपी पुलिस ने किया सुपुर्द, विदेशी ने भूरी भूरी प्रशंसा

0

आगरा लाईव न्यूज। पुलिस अधीक्षक रेलवे अभिषेक वर्मा अनुभाग-आगरा के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रेलवे इटावा के कुशल पर्यवेक्षण में यात्रियो की सुरक्षा व्यवस्था हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के अन्तर्गत आज एक विदेशी दम्पत्ति DUNCUN RICE S/O MARTIN RICE R/0 7- LONGFORD ROAD BEAKONS FIELD W.A 782 AUSTRALIA जो कि अपने परिवार के साथ ट्रेन न0 12581 के कोच न० एम-1 से वनारस से टूण्डला की यात्रा कर रहे थे तो टूण्डला स्टेशन पर उतरते समय उनका मोवाइल आईफोन 16 प्रो ट्रेन में ही रह गया था। जिसकी जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ट्रेन के टीटी व स्कोर्टकर्मियो से सम्पर्क कर मोबाइल को रेलवे स्टेशन दिल्ली से जरिये विशेष वाहक थाना हाजा मंगवाया गया।

यात्री को मोबाइल बरामदगी हेतु अवगत कराया गया तो यात्री ने थाना आने मे असमर्थता जताई व मोबाइल को सुपुर्द करने हेतु गुजारिश की तत्पश्चात स्वयं मुझ थाना प्रभारी द्वारा मोबाइल आईफोन 16 प्रो को होटल कोरल हाउस, होम स्टे, ताजगंज आगरा पर जाकर मोबाईल स्वामी को सुपुर्द किया गया। अपने मोबाइल को सकुशल प्राप्त कर DUNCUN RICE द्वारा जीआरपी टुण्डला पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।मोबाइल स्वामी का नाम व पता DUNCUN RICE S/O MARTIN RICE R/0 7-LONGFORD ROAD BEAKONS FIELD W.A 782 AUSTRALIA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here