बचाओ-बचाओ चिल्लाते रहे युवक चालक ने नहीं रोका कंटेनर…कंटेनर में फंसे थे दो युवक

0

रामबाग से वाटरवर्क्स तक घसीटता रहा कंटेनर चालक, भीड़ ने ओवरटेक कर कंटेनर को रोका, पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।

आगरा लाईब न्यूज। थाना छत्ता क्षेत्र में एक टेंकर चालक ने खुदको बचाने के चक्कर में बाइक सवार युवकों को करीब डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा। इस बीच वह चिल्लाते रहे लेकिन कंटेनर चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। वाटरवर्क्स आने के बाद भीड़ ने ओवरटेक कर कंटेनर के आगे गाड़ियां लगा दीं। जिसके बाद उसने कंटेनर को रोका और दोनों की जान बची। इस पूरी घटना का कंटेनर के पीछे चल रहे एक युवक ने वीडियो बना लिया।

थोड़ी देर बाद उस युवक ने वीडियो पोस्ट कर दिया। अब यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। घटना रविवार देर रात की है। वाटर वर्क्स से रामबाग की ओर बाइक पर नुनिहाई में रहने वाले जाकिर और रब्बी बिजली घर से खाना खाकर घर जा रहे थे। कंटेनर बंद खड़ा हुआ था जाकिर ने गाडी कंटेनर के आगे ली तभी अचानक कंटेनर चालू हो गया और चालक ने तेज एक्सीलेटर दिया जिसके बाद कंटेनर ने तेज रफ़्तार पकड़ी और दोनों कंटेनर के आगे के हिस्से में फंस गए। चालक ने कंटेनर रोकने की जगह उसकी रफ्तार को बढ़ा दी। अस्पताल में भर्ती घायल जाकिर ने बताया कि वह बहुत चीखे गाड़ी रोकने को आवाजे लगाईं लेकिन चालक ने कंटेनर नहीं रोका। उन्होंने बताया कि कंटेनर चालक उन्हें रामबाग से वाटरवर्क्स तक घसीटता ले गया।

इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि थाना छत्ता में आरोपी कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here