हर हाथ बना आधार, हर दिल ने देखा सपना — जन सहयोग से साकार हुई बाबा साहब की प्रतिमा
आगरा लाईव न्यूज। लोहामंडी क्षेत्र के नौबस्ता स्थित श्याम मंदिर परिसर में सोमवार, 14 अप्रैल 2025 को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का भव्य अनावरण किया गया। बाबा साहब की जयंती के अवसर पर हुए इस कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह और गौरव का माहौल रहा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तरप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, महापौर हेमलता दिवाकर, उत्तर विधानसभा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल उपस्थित रहे। साथ ही पार्षद निधि सिंह, पूर्व पार्षद राजीव, राजेश भारती, नौबस्ता विकास सेवा समिति के अध्यक्ष लीलाधर, व प्रकाश बाबू और ओमप्रकाश सागर सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इस आयोजन की विशेष बात यह रही कि इसे नौबस्ता विकास सेवा समिति के नेतृत्व में पूरी तरह जनसहयोग और सामूहिक प्रयास से संपन्न कराया गया। नौबस्ता विकास सेवा समिति के अध्यक्ष लीलाधर ने बताया कि वर्षों से क्षेत्रवासियों का यह सपना था कि नौबस्ता क्षेत्र में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापित हो। आज यह सपना साकार हो सका है। समारोह में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों व युवाओं की खास मौजूदगी देखने को मिली। समिति की ओर से बताया गया कि प्रतिमा स्थापना से लेकर आयोजन की प्रत्येक व्यवस्था में स्थानीय लोगों ने तन, मन और धन से सहयोग किया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मंचासीन अतिथियों व गणमान्य लोगों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के विचारों, सामाजिक न्याय के लिए उनके संघर्ष और संविधान निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को याद किया। स्थानीय नागरिकों ने इसे सामाजिक एकता और चेतना का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देने का कार्य करेगी।