OYO में कमरा बुक करने वालों के लिए नियमों में हुआ बदलाव

0

आगरा लाईब न्यूज। OYO में कमरा बुक करने वालों के लिए कंपनी ने कुछ जरूरी नियमों में बदलाव किया है। अब OYO जाने वाले कपल्स को चेक इन के लिए अपने रिश्ते का सर्टिफिकेट देना होगा। बुकिंग चाहे आनलाइन हो या फिर होटल जाकर हो, सभी ग्राहकों को ये दस्तावेज जरूर दने होंगे। कंपनी ने अपने नियम की शुरुआत यूपी के मेरठ से लागू कर दी है। मेरठ में ट्रालय के बाद इसे देश के अन्य हिस्सों में भी लागू किया जा सकता है। आपको बता दें कंपनी के नये नियम के तहत अब अनैमैरिड कपल को OYO के कमरों में एंट्री नहीं मिलगी। सिर्फ शादीशुदा कपल, परिवार के लोग आदि को ही चेक इन की अनुमति दी जाएगी। आनलाइन बुकिंग में भी यह नियम लागू होगा। बुकिंग कराते समय कपल के रिश्ते को प्रमाणित करने वाले डॉक्युमेंट जैसे मैरिज सर्टिफिकेट, आधार कार्ड आदि पेश करने होंगे। मेरठ में इस नियम को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। ऐसी शिकायतें आ रही थीं कि जिनमें कहा जा रहा था कि अनमैरिड कपल घंटे के हिसाब से OYO के रूम बुक करते हैं। शिकायतों में कहा जा रहा था कि इससे सोसाइटी में गल संदेश जा रहा था। वहीं कुछ अन्य शहरों के निवासियों ने अनमैरिड कपल को OYO होटलों में चेक इन करने की अनुमति न देने के लिए याचिका दायर की थी। कंपनी ने कहा है कि यह निर्णय जमीनी स्तर पर मिली प्रतिक्रिया के आधार पर लिया गया है. वहीं इस नियम को धीरे—धीरे देश के दूसरे शहरों में भी लागू किया जा कसता है। नियम न मानने वाले होटलों को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। OYO के नॉर्थ इंडिया हेड पावस शर्मा ने बताया कि OYO सेफ हॉस्पिटैलटी कल्चर को बनाए रखने के लिए कमिटेड है। हम लोगों की पर्सनल फ्रीडम का सम्मान करते हैं लेकिन सभ्य समाज और मार्केट की जरूरत के हिसाब से भी चलने की जिम्मेदारी को समझते हैं। हम समय समय पर इस पॉलिसी को रिव्यू करते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here