एसएन की सुपर स्पेशलिटी विंग में लगाया गया पहला पेसमेकर

0

आगरा लाईव न्यूज। शहर और आसपास के जिलों के मरीजों को न्यूरो सर्जरी, पेट की सर्जरी, पेशाब संबंधी सर्जरी के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज के ही सुपर स्पेशलिटी विंग में शुक्रवार को पांच मॉड्युलर ओटी का शुभारंभ किया गया था। यूपी की चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशक्षिण महानिदेशक किंजल सिंह ने शुभारंभ किया था। इससे पहले 200 करोड़ रुपये से बनी सुपर स्पेशलिटी सेंटर की पांचवीं मंजिल पर कैथ लैब की भी शुरुआत की गई थी। यहां पर एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर समेत हृदय के अन्य रोगों का इलाज और सर्जरी की सुविधा मिलने लगी है। आपको बता दें आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में पहली बार मरीज को पेसमेकर लगाया गया। मरीज का इलाज आयुष्मान कार्ड की वजह निशुल्क हुआ। मरीज भर्ती है, स्वास्थ्य लाभ ले रही है।

कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. हिमांशु यादव ने बताया कि 60 वर्षीय महिला चक्कर और बेहोशी की समस्या से एसएन मेडिकल कॉलेज आई थी। मरीज की सारी जांचे की गईं। जांच में पता चला कि मरीज का पूरा हार्ट ब्लॉकेज है। इसके बाद महिला मरीज के पेसमेकर लगाया गया। प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि यह एसएन मेडिकल कॉलेज का पहला पेसमेकर है जो कि मरीज में लगाया गया है। पेस मेकर की सुविधा आगरा के मेडिकल कॉलेज में ही उपलब्ध है और मरीज को अब दिल्ली, जयपुर जाने की जरूरत नहीं है। मरीज़ का आयुष्मान कार्ड है, जिससे उसकी चिकित्सा निशुल्क हुई। मरीज बेहोशी की स्थिति में आयी थी, पेसमेकर लगाने के बाद मरीज की धड़कन सामान्य चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here