दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यकों को जोड़ने की मुहिम

0

आगरा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पीडीए पंचायतों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शहीद नगर में समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कादिर कुरैशी के नेतृत्व में पंचायत आयोजित की गई। इसमें समाजवादी पार्टी की सरकार (2012-2017) की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता नितिन कोहली, प्रदीप यादव, संदीप यादव, आफताब कुरैशी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।बल्केश्वर में नितिन कोहली के नेतृत्व में नुक्कड़ सभाबल्केश्वर स्थित लाल मस्जिद के पास सपा नेता नितिन कोहली के नेतृत्व में पीडीए पंचायत आयोजित हुई।

इस दौरान जिला सचिव असलम वारसी ने कहा कि भाजपा सरकार दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यकों के हक छीन रही है। अखिलेश यादव के नेतृत्व में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग को एकजुट कर भाजपा सरकार को सत्ता से हटाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में जनता की समस्याओं को नोट कर समाधान का भरोसा दिया गया।ममता टपलू, आजाद सिंह जाटव, मिक्की अरोड़ा, कुसुमलता यादव, प्रियंका चौहान, मुबीन खान, इमरान कुरेशी, सनी छाबड़ा, शरीफ मलिक सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here