आगरा लाईव न्यूज। आज टीम इंडिया राइजिंग ने अपने उत्साह और समर्पण का परिचय देते हुए मल्टी टास्किंग के माध्यम से कई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न किए। सबसे पहले, टीम ने अपने सौंदर्यीकरण और स्वच्छता अभियान के अंतर्गत अर्जुन नगर के पथवारी मंदिर की दीवारों को सुंदर बनाकर वहां का वातावरण अधिक आकर्षक और स्वच्छ किया। इसके बाद, सुबह 10:00 बजे अजीत नगर तिराहा पर प्रतिदिन होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में टीम ने नमन जैन (जिनका आज जन्मदिन था) के साथ भाग लिया और राष्ट्रीय ध्वज को नमन किया। ध्वजारोहण के बाद, ‘कदम संस्था’ के सहयोग से “एक वृक्ष प्रत्येक रविवार” कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इसके बाद, सुंदरलाल चेतावनी के विशेष आग्रह पर टीम उनके घर गई और उनके परिवार के साथ मिलकर स्वादिष्ट नाश्ते का आनंद लिया।
तत्पश्चात, अरुण वर्मा (आगरा महानगर आरएसएस के बौद्धिक प्रमुख) के विशेष अनुरोध पर अर्जुन नगर में आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लिया, जिसे समर्पण ब्लड बैंक के सौजन्य से संचालित किया गया था। यहां टीम के सदस्यों ने न केवल शिविर का हिस्सा बने बल्कि दो यूनिट रक्तदान भी किया, जिससे जरूरतमंदों की सहायता की जा सके। दिन के अंत में, टीम पुनः अपने कार्य आरंभ स्थल, मंदिर परिसर में लौटी और वहां पर सफाई और अंतिम समायोजन कार्य कर अभियान को पूर्ण किया।
आज का यह अभियान अत्यंत उत्साहजनक और प्रेरणादायक रहा, जिसमें सभी सदस्यों ने पूरे जोश और जुनून के साथ भाग लिया। यह विश्वास किया जाता है कि इसी समर्पण और ऊर्जा के साथ भविष्य में भी टीम इसी प्रकार विभिन्न अभियानों और कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेती रहेगी और अपने शहर को अधिक स्वच्छ, सुंदर और हरित बनाने में योगदान देती रहेगी।