बेटा-बेटी को भी पहचानने से किया इनकार! क्या सोशल मीडिया पर बने रिश्ते अब परिवार से बड़े हो गए हैं?
22 साल के इश्क में 47 की मोहब्बत!तीन बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार, बेटे-बेटी तक को पहचानने से किया इनकार!
यह अनोखी प्रेम कहानी इलाके में सनसनी बन गई है। कोई इसे नई पीढ़ी की सोच बता रहा है तो कोई इसे सामाजिक मूल्यों की अटूट का संकेत मान रहा है। लेकिन जो भी हो, इस मामले ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि प्यार न उम्र देखता है, न समाज की बंदिशें।
आगरा लाईव न्यूज। थाना अछनेरा क्षेत्र के गांव सांधन में एक प्रेम कहानी ने समाज में हलचल मचा दी है। 47 वर्षीय शादीशुदा महिला तीन बच्चों को छोड़कर 22 वर्षीय युवक के प्यार में इस कदर डूब गई कि सूरत, गुजरात से सीधा अछनेरा आ पहुंची। सोशल मीडिया पर पनपा यह रिश्ता अब गांव में चर्चा का केंद्र बन चुका है।मूल रूप से शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव मेहरमपुर की रहने वाली महिला वर्षों से अपने परिवार के साथ सूरत में रह रही थी। इसी दौरान उसकी जान-पहचान अछनेरा के 22 वर्षीय युवक से हुई। ऑनलाइन चैटिंग का सिलसिला बढ़ा, और धीरे-धीरे यह रिश्ता गहरी मोहब्बत में तब्दील हो गया। प्यार की खुमारी ऐसी चढ़ी कि महिला ने अपने पति, बच्चों और समाज की बंदिशों को दरकिनार कर 28 फरवरी को अपना घर छोड़ दिया और प्रेमी के पास जा पहुंची। महिला के अचानक लापता होने से परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सूरत के थाना कीम में दर्ज कराई। काफी खोजबीन के बाद गुरुवार को रिश्तेदारों से सूचना मिली कि महिला अछनेरा के गांव सांधन में युवक के साथ रह रही है। यह सुनते ही परिजन हरकत में आए और तुरंत अछनेरा पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना अछनेरा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और महिला व युवक को थाने ले आई। पूछताछ के दौरान महिला ने दो टूक कह दिया कि वह अपनी मर्जी से युवक के साथ रह रही है और अपने परिवार से कोई संबंध नहीं रखना चाहती। हैरानी की बात यह रही कि उसने अपने बेटे और बेटी तक को पहचानने से इनकार कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों बालिग हैं और कानूनी रूप से एक साथ रहने के लिए स्वतंत्र हैं। पुलिस ने महिला के बयान दर्ज करने के बाद उसे युवक के साथ उसके घर भेज दिया।
संवाददाता बृजमोहन निगम की रिपोर्ट